कोलंबो। एशिया कप (Asia Cup 2023) में श्रीलंका और पाकिस्तान (SL vs PAK) के बीच मुकाबले पर पूरे देश की नजर टिकी है। यहां जीत दर्ज करने वाली टीम का फाइनल में जगह मिलेगी, जहां भारत पहले ही पहुंच चुका है।
कोलंबो के प्रेमदासा स्टेडियम में यह मुकाबला खेला जाएगा। आज भी बारिश की आशंका है। मौसम विभाग के मुताबिक, मैच के दौरान बारिश होने की 95 फीसदी आशंका है। ऐसे में क्रिकेट प्रेमियों के मन में सवाल है कि यदि आज का मैच बारिश के कारण पूरी तरह धूल गया, तो फाइनल में किसे स्थान मिलेगा।
एशिया कप फाइनल में कभी नहीं हुआ भारत-पाक मुकाबला
एशिया कप के इतिहास में कभी भी भारत और पाकिस्तान के बीच फाइनल नहीं हुआ है। सुपर 4 चरण में अपने 100% परिणाम की बदौलत भारत सबसे बड़ा दावेदार है। यदि भारत एशिया कप चैंपियन बनता है तो यह सातवां मौका होगा। श्रीलंका ने 5 बार तो पाकिस्तान ने दो बार टूर्नामेंट जीता है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.