मैक्सिको सिटी। मैक्सिको में अमेरिकी नागरिकों के ऊपर फायरिंग की घटना हुई है। मैक्सिको के सुरक्षा अधिकारियों के मुताबिक नार्थ मैक्सिको में दो वाहनों पर फायरिंग की गई, इसमें अमेरिकी नागरिकों के साथ मैक्सिको के नागरिक भी सवार थे। इसमें हमले में मैक्सिको के तीन लोगों के घायल होने की बात सामने आ रही है।
अमेरिका से आ रहे थे ट्रक
नार्थ मैक्सिको में यह घटना बार्डर के इलाके के तमाउलिपास में रोमा ब्रिज के करीब हुई है। मैक्सिकन नेशनल माइग्रेशन इंस्टीट्यूट ने इस बात की जानकारी देते हुए बताया कि दो ट्रक अमेरिका की तरफ से आ रहे थे, इनमें 20 लोग सवार थे। इनमें से चार अमेरिकी नागरिक थे। इस दौरान हथियार से लैस अमेरिकी सीमा शुल्क अधिकारियों ने इन लोगों ने पर फायरिंग शुरू कर दी, जिसमें तीन लोग घायल हो गए हैं।
महिला की पीठ में लगी गोलियां
फायरिंग में एक मैक्सिकन महिला की पीठ में दो गोलियां लग गईं। वहीं एक 62 साल के व्यक्ति के पैर और 70 साल के व्यक्ति के अंगुली में गोली लगने से घायल हो गए। दोनों ट्रकों में सवार 20 लोगों में 4 अमेरिकी नागरिक थे, इसमें दो नाबालिग और एक 19 महीने का बच्चा भी था।
कोई अमेरिकी नागरिक नहीं हुआ घायल
नार्थ मैक्सिकों में अमेरिका से आ रहे दो ट्रकों पर हुई फायरिंग में कोई भी अमेरिकी नागरिक घायल नहीं हुआ है। अमेरिकी अधिकारी ने समाचार एजेंसी रायटर को जानकारी दी कि अमेरिकी सीमा शुल्क के अधिकारियों ने रोमा पोर्ट आफ एंट्री पर फायरिंग की दी, इस मामले में सात लोगों पर कार्रवाई हुई। फायरिंग की वजह अब तक साफ नहीं हो पाई है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.