बीजिंग। नई दिल्ली के भारत मंडपम में हुए जी-20 शिखर सम्मेलन को लेकर अब चीन ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। चीन ने शिखर सम्मेलन में जारी हुए नई दिल्ली घोषणा पत्र पर सकारात्मक रुख जताया है। भारत के पड़ोसी देश ने कहा कि जी-20 के सभी सदस्य देश आर्थिक सुधार सहित अन्य चुनौतियों को लेकर हमेशा साथ हैं।
दिल्ली में हुए जी-20 समिट में कई मुद्दों पर चर्चा हुई, जिसके बाद सभी देशों ने नई दिल्ली घोषणा पत्र को लेकर अपनी सहमति दी। इस दौरान यूक्रेन युद्ध को लेकर सभी देशों ने शांति की अपील की है।
जी-20 शिखर सम्मेलन को हमेशा महत्व दिया
चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता निंग ने कहा कि चीन ने इस जी-20 शिखर सम्मेलन के दौरान रचनात्मक भूमिका निभाई है, इस दौरान विकासशील देशों को आ रही मुश्किलों को बात हुई। उन्होंने कहा कि अब तक चीन ने हमेशा से ही इस शिखर सम्मेलन को महत्व दिया और हम इसके सभी कार्यों का समर्थन करते हैं।
चीन के प्रधानमंत्री ने रखी यह बात
चीन के प्रधानमंत्री ली ने नई दिल्ली में जी-20 शिखर सम्मेलन के दौरान देश की स्थिति और प्रस्ताव पर अपनी बात रखी। चीन ने इस बात का समर्थन किया है कि जी-20 ग्रुप में शामिल सभी देशों को सहयोग और एकजुटता का पालन करना चाहिए। इसके साथ ही सभी को साझेदारी, विकास, खुलेपन और आर्थिक सुधार को भी बढ़ावा देना चाहिए।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.