नाइजीरिया में नौका पलटने से 24 लोगों की मौत, दर्जनों लापता, मरने वालों में अधिकतर महिलाएं और बच्चे शामिल
अबूजाः नाइजीरिया में रविवार तड़के एक नौका पलटने की घटना में कम से कम 24 लोगों की मौत हो गई जबकि कई अन्य लापता हो गये हैं। आपातकालीन अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
अधिकारियों ने बताया कि मरने वालों में अधिकतर महिलाएं एवं बच्चे हैं, जो कि नाइजीरिया के नाइजर प्रांत के मोकवा में नाव पर यात्रा करते समय डूब गए।
नाइजीरिया की राष्ट्रीय आपातकालीन प्रबंधन एजेंसी के प्रांत प्रमुख जैनब सुलेमान के अनुसार, नाव पर 100 से ज्यादा यात्री सवार थे और अंदेशा जताया जा रहा है कि मरने वालों की संख्या और भी बढ़ सकती है। सुलेमान ने बताया, ‘‘अब तक बचाव कार्य के दौरान 24 शव निकाले जा चुके हैं और 30 लोगों को बचाया गया है।”
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.