Breaking News in Hindi
ब्रेकिंग
मंदिर में शिल्पा शेट्टी के फोटो खिंचवाने पर बवाल, सेवादार और एक अधिकारी को नोटिस बाढ़ प्रभावित किसानों के खाते में ₹101 करोड़ जारी… दिवाली पर CM नीतीश कुमार की बड़ी सौगात एनसीआर में मेथ लैब का भंडाफोड़, तिहाड़ जेल वार्डन, मैक्सिकन नागरिक सहित 5 गिरफ्तार दिल्ली में आयुष्मान से बेहतर फरिश्ता, बम से उड़ाने की धमकी पर केंद्र चुप क्यों… AAP का BJP पर हमला गाजीपुर: 65 साल के बुजुर्ग ने लगाई जीत की झड़ी, सेना के पूर्व कैप्टन ने जमाया 9 मेडल पर कब्जा हिजबुल्लाह का नया चीफ बना नईम कासिम, नसरल्लाह की लेगा जगह, दोनों कर चुके हैं साथ काम चमड़े के बैग पर ट्रोल हो रही थीं जया किशोरी, अब खुद दिया ये जवाब जेपीसी की बैठक में क्या हुआ था, जिसके बाद हुई झड़प…कल्याण बनर्जी ने बताई पूरी घटना यूपी उपचुनाव: साइलेंट प्लेयर की भूमिका में कांग्रेस, सपा के लिए सियासी नफा या फिर नुकसान राजस्थान: पुलिया से टकराई बस, 11 लोगों की मौत, 20 से अधिक लोग घायल

टीचर के किरदार में इन बाॅलीवुड स्टार्स ने जीता दिल, सुपरहिट रहीं ये फिल्में

10

आज दुनियाभर में शिक्षक दिवस मनाया जा रहा है। गुरु और शिष्य का रिश्ता हमेशा से ही काफी खास रहा है। गुरु की दी हुई शिक्षा जीवन भर काम आती है। शिक्षक अपने छात्र को जीवन जीने का नजरिया देते हैं। बॉलीवुड में हर खास मौके के लिए कोई न कोई फिल्म और गाने हैं। ऐसी कई फिल्में बनी हैं, जिनमें गुरु और शिष्य की जोड़ी को खूबसूरती से दिखाया गया है। कई बॉलीवुड स्टार्स टीचर के रूप में नजर आ चुके हैं। इन्होंने इस किरदार में अपनी अलग ही छाप छोड़ी है। साथ ही ये फिल्म सुपरहिट साबित हुई हैं। इन फिल्मों को लोगों ने काफी पसंद किया है। आइए, देखें वो फिल्में जो टीचर्स डे के लिए परफेक्ट साबित होती हैं।

टीचर और स्टूडेंट का रिश्ता यदि कोई फिल्म बहुत अच्छे से दिखा सकती है, तो वह सुपर 30 फिल्म है। साल 2019 में रिलीज हुई ये फिल्म आनंद कुमार की बायोग्राफी है। इस फिल्म में ऋतिक रोशन ने टीचर की भूमिका निभाई है। फिल्म में शिक्षा के महत्व को दिखाया गया है। इस फिल्म को लोगों ने खूब पसंद किया था।

तारे जमीन पर

आठ साल के बच्चे ईशान और उसके आर्ट टीचर रामशंकर निकुंभ की कहानी दिखाती यह फिल्म बेहद इमोशनल है। फिल्म में टीचर ईशान की रीडिंग और राइटिंग स्किल को बेहतर बनाता है। ईशान और निकुंभ का रिश्ता एक टीचर और स्टूडेंट के रिश्ते के तौर पर काफी इंस्पायर करता है। फिल्म में ईशान की भूमिका दर्शील सफारी और शिक्षक के रोल में आमिर खान नजर आए थे।

हिचकी

रानी मुखर्जी स्टारर हिचकी फिल्म साल 2018 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म को सिद्धार्थ मल्होत्रा ने निर्देशित किया है। इस फिल्म में रानी मुखर्जी से उस शिक्षिका का किरदार निभाया है, जो हकलाती है। वह अपने पैशन के दम पर बच्चों की प्रतिभा को आगे बढ़ाती हैं। यह एक मोटिवेशनल मूवी है।

इकबाल

इकबाल एक गूंगे और बहरे बच्चे की कहानी है, जो क्रिकेट की दुनिया में अपनी पहचान बनाना चाहता है। एक रिटायर्ड कोच उसे नए तरीके से ट्रेनिंग देता है और उसे क्रिकेट में आगे बढ़ाता है। फिल्म में इकबाल की भूमिका श्रेयस तलपदे और कोच की भूमिका नसीरुद्दीन शाह ने निभाई है।

पाठशाला

शाहिद कपूर, नाना पाटेकर और आयशा टाकिया स्टारर फिल्म पाठशाला में टीचर और स्टूडेंट का रिश्ता दिखाया गया है। इस फिल्म में शाहिद कपूर ने एक टीचर का किरदार निभाया है। फिल्म में स्कूल मैनेजमेंट से लेकर बच्चों की पढ़ाई तक की कहानी फिल्म में दिखाई गई है।

3 इडियट्स

3 इडियट्स फिल्म में पढ़ाई के साथ-साथ कॉलेज की लाइफ को दिखाया गया है। यह फिल्म दर्शकों को बेहद पसंद आई। आज भी इस फिल्म को लेकर लोगों में क्रेज देखने को मिलता है। फिल्म उस समय सुपरहिट साबित हुई थी। इस फिल्म में रैंचो की भूमिका में आमिर खान ने हर किसी का दिल जीत लिया था।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.