जानकारी के मुताबिक अब तक प्रदेश में 13 हजार 242 राजीव युवा मितान क्लब गठित किए जा चुके हैं। अब तक तीन लाख 22 हजार 770 युवा इसमें सदस्य के रूप में शामिल हो चुके हैं। इसका उद्देश्य रचनात्मक गतिविधियों को बढ़ावा देना है। इसके लिए हर तिमाही शासन द्वारा ऐसे क्लबों को खेल, सांस्कृतिक एवं सामाजिक गतिविधियों के संचालन के लिए 25 हजार रुपये दिए जाते हैं। कम से कम 15 हजार रुपये व्यय का उपयोगिता प्रमाण पत्र प्राप्त हो जाता है। वैसे ही अगली तिमाही के लिए राशि जारी कर दी जाती है।
अब तक इन क्लबों के लिए 132 करोड़ रुपए आबंटित किए जा चुके हैं। अब तक इन क्लबों द्वारा दो लाख सांस्कृतिक, सामाजिक एवं खेल गतिविधियां हो चुकी है। सदस्यों ने पर्यावरण संरक्षण को लेकर भी काफी किया है। पौधरोपण के माध्यम से हरीतिमा का दायरा बढ़ाने का काम सबसे ज्यादा हुआ है। प्रदेश में जो छत्तीसगढ़िया ओलंपिक हुए उनमें भी क्लब के सदस्यों का उल्लेखनीय योगदान रहा। लगभग 25 लाख लोगों ने इन खेलों में हिस्सा लिया है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.