खरगोन। ड्यूटी कर लौट रहे पुलिसकर्मी हादसे का शिकार हो गए। बड़ूद एस्सार पेट्रोल पंप के पास हुई सड़क दुर्घटना में सनावद में पदस्थ तीन पुलिसकर्मियों की दर्दनाक मौत हो गई। इस दुर्घटना में दो पुलिसकर्मी घायल भी हुए हैं,जिन्हें इंदौर रेफर किया गया है।
जानकारी के अनुसार खरगोन में शुक्रवार को ड्यूटी खत्म कर पुलिसकर्मी कार से सनावद लौट रहे थे । इसी दौरान शनिवार अलसुबह उनकी कार अन्य वाहन से टकरा गई। हादसे की सूचना पर विभाग के वरिष्ठ अधिकारी और पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह भी सनावद पहुंच गए।
इन पुलिसकर्मियों की हुई मौत
दुर्घटना में पुलिसकर्मी विमल तिवारी, रमेश भास्करे और मनोज कुमावत की मौत हो गई। कार में सवार दो अन्य पुलिसकर्मी रघुवीर रावत और कोमल दांगोडे घायल हो गए हैं। दोनों घायलों को गंभीर अवस्था में इंदौर रेफर किया गया है।
घटना का सीसीटीवी फुटेज आया सामने
इस हादसे का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। सीसीटीवी फुटेज अनुसार पुलिस कर्मियों की कार के पेट्रोल पंप के सामने खड़े राख के डंपर से टकराई है, जिसके चलते यह हादसा होना बताया जा रहा है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.