शिवपुरी। दो दोस्तों को बीच मजाक आम बात है। कहा जाता है कि इससे दोस्ती मजबूत होती है लेकिन जब मजाक के चलते ही दोस्त एक-दूसरे की जान के दुश्मन बन जाएं। ऐसा ही एक मामला करैरा थाना क्षेत्र से सामने आया है। जहां तहसील के पुलिस सहायता केंद्र के पास स्थित हलवाइ की दुकान पर काम करने वाले दो कर्मचारी आपस में भिड़ गए। मजाक करने को लेकर हुआ झगड़ा इतना बढ़ गया कि एक कर्मचारी ने दूसरे का सिर फोड़ दिया। आस-पास मौजूद लोगों ने झगड़े के बाद पुलिस ने एक युवक पर मामला दर्ज कर लिया है। इस झगड़े का वीडियो भी इंटरनेट मीडिया पर बहुप्रसारित हो गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस चौकी सहायता केंद्र के पास हलवाई की दुकान पर धर्मेंद्र पुत्र दयाराम केवट और प्रमोद केवट काम करते हैं। दोनों आपस में दोस्त भी हैं। काम करते हुए किसी मजाक को लेकर दोनों के बीच लड़ाई हो गई। मुंहवाद से शुरू हुई लड़ाई देखते ही देखते हाथापाई में बदल गई। प्रमोद केवट ने धर्मेंद्र की लाठियों से पिटाई कर दी। इससे धर्मेंद्र लहुलुहान हो गया। काफी देर तक सड़क पर दोनों के झगड़े का तमाशा चलता रहा। लोगों ने किसी तरह समझा-बुझाकर दोनों को अलग किया। झगड़े के बाद धर्मेंद्र ने प्रमोद के खिलाफ थाने में मारपीट की शिकायत थाने में दर्ज कराई है। मारपीट की विधिन्न धाराओं में एफआइआर दर्ज हुई है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.