भिलाई । ग्राम समोदा के एक घर से सोने-चांदी के जेवर चोरी हो गए। खास बात ये है कि घर में रहने वाले किसी को चोरी की भनक तक नहीं लगी। जब पीड़िता ने रक्षाबंधन पर पहनने के लिए अपने जेवर खोजे तो आलमारी से उसके जेवर गायब थे।
इसके बाद उसने जेवरा सिरसा चौकी में इसकी शिकायत की। पुलिस ने अज्ञात आरोपित के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर उसकी तलाश शुरू की है। पुलिस ने बताया कि ग्राम समोदा निवासी हेमलता निषाद ने चोरी की शिकायत की है। शिकायतकर्ता अपने परिवार के साथ रहती है। उसकी शादी में उसके माता-पिता ने उसे कुछ जेवर, जिसमें एक जोड़ी सोने का झुमका, एक जोड़ी गुलबंद, दो जोड़ी मंगलसूत्र, एक अंगूठी, एक चांदी का करधन, एक जोड़ी चांदी के पायल और दो जोड़ी चाबी का गुच्छा दिया था।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.