‘खुद भानवी सिंह के थे मेरे पति से संबंध…’, राजा भैया संग रिश्ते को लेकर बड़ा खुलासा, साध्वी की बहन ने बताई पूरी वारदात
लखनऊ। उत्तर प्रदेश कुंडा से विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राज भैया और उनकी पत्नी भानवी सिंह के बीच तलाक का माामला इन दिनों सुर्खियों में बना हुआ है। इसी बीच राजा भैया की साली और भानवी सिंह की बहन साध्वी सिंह ने हजरतगंज थाने में तहरीर दी है। साध्वी सिंह का कहना है की बहन भानवी सिंह और उनके बीच पैतृक जमीनी विवाद चल रहा है जिसको लेकर भानवी सिंह ने अपनी मां के साथ कई बार मारपीट की है, जिसमें पुलिस बुलाने तक कि नौबत आ गई थी।
इस मामले पर साध्वी सिंह ने मुकदमा दर्ज कराया
भानवी सिंह की बहन साध्वी सिंह का कहना है कि उन्हें बदनाम करने के लिए और बदले की भावना से उन पर जीजा से संबंध के घिनौने आरोप, चरित्र हनन के लिए एबोर्शन जैसी बात भी कही गयी। उनकी दो बेटियां हैं, जो इस खबर के एक निजी चैनल पर चलने से दहशत में हैं। भानवी सिंह की बहन साध्वी सिंह का कहना है कि वह घिनौने आरोप के चलते वे मानसिक रूप से परेशान हैं लिहाजा वह चाहती हैं कि इस मामले में तुरंत उचित धारा में मुकदमा दर्ज कराया जाए।
भानवी ने अपनी ही बहन पर लगाए अवैध संबंध के आरोप
आगे साध्वी सिंह ने कहा कि मेरी बहन का मानसिक संतुलन ठीक नहीं है, जिसको लेकर 2020 में लखनऊ के एक अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था। जब उनसे पूछा गया कि आपकी बहन ने आप पर और राजा भैया पर अवैध संबंध का भी आरोप लगाया है तो साध्वी सिंह ने कहा कि असल में मेरी बहन भानवी का ही मेरे पति आनंद सिंह से अवैध संबंध है और वह अक्सर मेरे पति से मिलने भरावन हाउस आती थी। इस पर मेरे घरवालों ने उन्हें कई बार मना भी किया था। इस बात को लेकर कई बार हम लोगों के बीच में पारिवारिक विवाद भी हुआ जो कि अभी तक चल रहा है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.