बीजापुर। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर के थाना गंगालूर क्षेत्रांतर्गत डुवालीपारा में नक्सलियों ने तोयनार थाना में पदस्थ सहायक आरक्षक बुधराम अवलम की धारदार हथियार से हत्या कर दी। जानकारी अनुसार तोयनार में पदस्थ सहायक आरक्षक बुधराम अवलम 24 अगस्त से अवकाश पर अपने गृह ग्राम जांगला गया था। बुधवार 30 अगस्त को अपने भतीजे को मोटरसाइकिल से छोड़ने गंगालूर डुवालीपारा गया था।
इसी दरम्यान डुवालीपारा में कुछ नक्सलियों ने शाम को सहायक आरक्षक का अपहरण कर लिया। इसके बाद आधी रात में धारदार हथियार से हत्या कर नदी के समीप उसका शव फेंक दिया। गंगालूर पुलिस को सूचना मिलने पर घटनास्थल के लिए रवाना हुई है। थाना गंगालूर से पुलिस बल घटनास्थल जाकर शव को कब्जे में लेकर शव का पोस्ट मार्टम के लिए गंगालूर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में लाया जा रहा है। एसपी आंजनेय वार्ष्णेय ने इस घटना की पुष्टि की है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.