खंडवा। एक पति ने अपनी ही पत्नी के आपत्तिजनक वीडियो वायरल कर दिए। ये वीडियो उसने अपने कमरे में सीसीटीवी कैमरा लगाकर रिकार्ड किए थे।पत्नी की शिकायत पर पति के विरूद्ध पुलिस ने आइटी एक्ट में केस दर्ज करवाया है।
मांधाता थाने में की थी शिकायत
ये वीडियो 9 अगस्त को वायरल किए गए। पिता और भाई सहित परिवार के अन्य लोगों के मोबाइल पर वीडियो भेजे गए। इसके बाद पत्नी ने मांधाता थाने में मामले की शिकायत की।
शिकायत के आधार पर मामला दर्ज
मांधाता थाना प्रभारी बलजीत सिंह बिसेन ने बताया कि पति ने पत्नी के आपत्तिजनक वीडियो इंटरनेट मीडिया पर अपलोड किए थे। इसकी शिकायत लेकर पत्नी थाने आई थी। शिकायत के आधार पर आइटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। पूर्व में भी मेहताब पर 498 का मामला दर्ज है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.