रायपुर। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग की ओर से परिवहन विभाग में तकनीकी उप निरीक्षक पदों पर सीधी भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू है। अभ्यर्थी 12 सितंबर तक पीएससी की वेबसाइट www.psc.cg.gov.in पर में जाकर आनलाइन आवेदन कर सकते हैं। परिवहन विभाग की तरफ से 15 पदों की भर्ती के लिए आवेदन मंगवाए जा रहे है। इनमें दो पद महिलाओं के लिए आरक्षित है। आवेदन करते समय किसी भी प्रकार की हुई गलती को 13 सितंबर की दोपहर 12 बजे से लेकर 14 सितंबर को रात 11 बजकर 59 मिनट तक निश्शुल्क सुधार सकते हैं। पांच सौ रुपये शुल्क के साथ 15 सितंबर को दोपहर 12 बजे से लेकर 16 सितंबर को रात 11 बजकर 59 मिनट तक सुधार कर सकते हैं। त्रुटि सुधार सिर्फ एक बार ही कर सकते हैं।
Related Posts
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.