Breaking News in Hindi
ब्रेकिंग
मंदिर में शिल्पा शेट्टी के फोटो खिंचवाने पर बवाल, सेवादार और एक अधिकारी को नोटिस बाढ़ प्रभावित किसानों के खाते में ₹101 करोड़ जारी… दिवाली पर CM नीतीश कुमार की बड़ी सौगात एनसीआर में मेथ लैब का भंडाफोड़, तिहाड़ जेल वार्डन, मैक्सिकन नागरिक सहित 5 गिरफ्तार दिल्ली में आयुष्मान से बेहतर फरिश्ता, बम से उड़ाने की धमकी पर केंद्र चुप क्यों… AAP का BJP पर हमला गाजीपुर: 65 साल के बुजुर्ग ने लगाई जीत की झड़ी, सेना के पूर्व कैप्टन ने जमाया 9 मेडल पर कब्जा हिजबुल्लाह का नया चीफ बना नईम कासिम, नसरल्लाह की लेगा जगह, दोनों कर चुके हैं साथ काम चमड़े के बैग पर ट्रोल हो रही थीं जया किशोरी, अब खुद दिया ये जवाब जेपीसी की बैठक में क्या हुआ था, जिसके बाद हुई झड़प…कल्याण बनर्जी ने बताई पूरी घटना यूपी उपचुनाव: साइलेंट प्लेयर की भूमिका में कांग्रेस, सपा के लिए सियासी नफा या फिर नुकसान राजस्थान: पुलिया से टकराई बस, 11 लोगों की मौत, 20 से अधिक लोग घायल

इंदौर के पब में युवती के साथ डांस करने पर विवाद, युवक को पार्किंग में चाकू मारा

8

इंदौर। पबों में शराब के नशे में होने वाले विवाद थम नहीं रहे हैं। शनिवार को पब के बाहर चाकूबाजी हो गई। उनका पब के अंदर डांस करने को लेकर विवाद हुआ था। पुलिस ने दो युवतियों सहित पांच के खिलाफ प्राणघातक हमले का केस दर्ज किया है। आरोपितों में एक आरोपित हत्या के आरोप में जेल जा चुका है। आरोपितों ने छात्र पर चाकू से हमला किया है।

खजराना पुलिस के मुताबिक मेट्रो सिटी सेंटर ग्वालियर निवासी 20 वर्षीय अनुभव पुत्र संजीव जैन शनिवार को सी-21 बिजनेस पार्क स्थित पब में भाई आयुष और दोस्त अनुराग, समक्ष के साथ पार्टी करने गया था। संजीव बीकाम की पढ़ाई कर रहा है। वह महालक्ष्मीनगर में रहता है। पब में मिलिंद, नावेश, तरुण, खुशी, दीपिका भी पार्टी करने आई थी।

अनुभव के साथ डांस करने लगी

आरोपितों के साथ आई युवतियां अनुभव के साथ डांस करने लगीं तो मिलिंद से कहासुनी हो गई।सुरक्षाकर्मियों ने दोनों पक्षों को पब से बाहर निकाल दिया और पार्किंग में आमने सामने हो गए। आरोपित मिलिंद स्कूटर की डिक्की से चाकू निकाल कर लाया और अनुभव पर हमला कर दिया। उसने सिर में वार करने की कोशिश की लेकिन अनुभव ने हाथ से चाकू पकड़ लिया। उसके गले और सीने में चोट आई है।

विवाद की सूचना मिलते ही खजराना और विजयनगर पुलिस पहुंच गई। एडीसीपी जोन-2 अमरेंद्रसिंह के मुताबिक पुलिस ने सभी के खिलाफ प्राणघातक हमलें का केस दर्ज कर आरोपित मिलिंद पुत्र विनोद नागर निवासी गणेशनगर, नावेश पुत्र ककडू शिंदे निवासी श्रीयंत्रनगर, तरुण पुत्र दुलीचंद निवासी गणेशनगर खंडवा नाका, दीपिका पुत्री दीपक पांडे निवासी तेजाजीनगर और खुशी शुक्ला निवासी आदिनाथ हाइट्स चिकित्सक नगर महालक्ष्मी नगर को गिरफ्तार कर लिया है।

पब संचालक को नोटिस देगी पुलिस

पुलिस ने शनिवार को ही लसूड़िया, खजराना, कनाड़िया और विजयनगर थाना क्षेत्र के पब संचालकों की पुलिस कंट्रोल रूम पर बैठक ली थी। बैठक में स्पष्ट कहा कि विवाद की स्थिति में पब संचालक और मैनेजर जिम्मेदार होंगे। एडीसीपी के मुताबिक पुलिस पब संचालक को नोटिस जारी करेगी। जल्द ही सुरक्षा गार्ड की भी बैठक ली जाएगी।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.