घट्टिया। 15 दिन से वर्षा की खेंच के कारण सोयाबीन सहित अन्य फसलें मुरझाने लगी है। किसानों के चेहरों पर भी चिंता की लकीर झलकने लगी। वर्षा की कामना के लिए रविवार को उज्जैनी मनाई जाएगी। ग्राम पटेल कालू सिंह पवार एवं सरपंच यशवंत मालवीय ने ग्रामीणों की सहमति से डोंडी पिटवाकर उज्जैनी मनाने का आह्वान किया। उज्जैनी में सभी ग्रामीणजन घरों में चूल्हा नहीं जलाते हैं, खेत और जंगलों में जाकर दाल बाटी चूरमा का भोजन बनाकर इंद्रदेव को भोग लगाकर वर्ष हेतु उनको मानते हैं।
रविवार को उज्जैनी के आयोजन पर सभी ग्रामवासी अपने प्रतिष्ठान आदि बंद रखकर जंगलों में जाकर भोजन बनाएंगे। व्यापारी संगठन ने भी इस आयोजन का समर्थन किया। सोयाबीन की फसल में फल और फली लगने की तैयारी चल रही है। कुछ दिनों में फसल तैयार हो जाएगी। पिछले 15 दिनों से वर्षा नहीं हुई है।
इसके कारण अगली फसल भी होने की संभावना कम हो गई। ग्रामीणों की मांग है कि शासन प्रशासन घट्टिया सहित आसपास के गांव को भी नर्मदा पेयजल योजना लिंक से समय रहते जोड़ने की कार्रवाई करते हुए घट्टिया क्षेत्र के गांव में पेयजल हेतु नर्मदा का पानी लाएं।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.