एथेंस। ग्रीस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपने दूसरे सबसे बड़े नागरिक सम्मान से नवाजा है। आज (शुक्रवार) एथेंस में राष्ट्रपति कतेरीना एन. सकेलारोपोलू ने पीएम मोदी को ग्रैंड क्रॉस ऑफ द ऑर्डर ऑफ ऑनर से सम्मानित किया।
पीएम मोदी ने ट्वीट कर इस सम्मान के लिए ग्रीस का धन्यवाद किया। उन्होंने लिखा कि मुझे ग्रैंड क्रॉस ऑफ द ऑर्डर ऑफ ऑनर से सम्मानित करने के लिए मैं राष्ट्रपति कतेरीना एन. सकेलारोपोलू, ग्रीस की सरकार और लोगों को धन्यवाद देता हूं। यह ग्रीस के लोगों का भारत के प्रति सम्मान दर्शाता है।
राष्ट्रपति की ओर से किया जाता है सम्मानित
ऑर्डर ऑफ ऑनर की स्थापना 1975 में की गई थी। यह सम्मान ग्रीस के राष्ट्रपति द्वारा प्रधानमंत्रियों और प्रतिष्ठित हस्तियों को दिया जाता है। जिन्होंने ग्रीस को आगे बढ़ाने में योगदान दिया है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने क्या कहा?
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि ग्रीस और भारत दुनिया की पुरातन सभ्यताओं, लोकतांत्रिक विचारधाराओं, व्यापार और सांस्कृतिक संबंधों के बीच एक स्वाभाविक मेल है। हमारे रिश्ते की बुनियाद प्राचीन और मजबूत है।
उन्होंने कहा, ’40 वर्ष के लंबे अंतरात के बाद कोई भारतीय प्रधानमंत्री ग्रीस आए हैं। फिर भी हमारे संबंधों की गहराई कम नहीं हुई। इसलिए पीएम (ग्रीस) और मैंने दोनों देशों के संबंधों को रणनीतिक स्तर पर ले जाने का फैसला किया है।’
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हम सैन्य संबंधों के साथ रक्षा उद्योग को सशख्त बनाने पर सहमत हुए हैं। हमने आतंकवाद और साइबर सुरक्षा के क्षेत्र में आपसी सहयोग पर चर्चा की। साथ ही 2030 तक अपने द्विपक्षीय व्यापार को दोगुना करने का निर्णय लिया है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.