उत्तराखंड के उत्तरकाशी में श्रृद्धालुओं से भरी एक बस खाई में पलट गई। इस हादसे में 7 लोगों की जान चली गई। 27 लोगों को रेस्क्यू कर लिया गया है। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बस में 353 लोग सवार थे। मिली जानकारी के मुताबिक, हादसा उत्तरकाशी के गंगनानी क्षेत्र के पास हुआ, जब श्रृद्धालुओं से भरी बस गंगोत्री धाम से लौट रही थी। जानकारी के मुताबिक, सभी श्रृद्धालु गुजरात से गंगौत्री धाम के दर्शन करने आए थे।
हासदे की सूचना मिलते ही एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और राहत-बचाव कार्य शुरू किया गया। एसडीआरएफ ने बताया कि बस में 35 यात्री सवार थे, इनमें 27 यात्रियों को रेस्क्यू कर लिया गया है। बाकियों को रेस्क्यू करने का काम जारी है। वहीं, 7 लोगों की मौत हो चुकी है। सरकार की ओर से हेल्पलाइन नंबर जारी कर दिए गए हैं। इन नंबरों पर फोन कर अपने स्वजनों की जानकारी ले सकते हैं। सरकार ने 01374-222722, 222126, टोल फ्री नंबर, 1077 और मोबाइल नंबर 7500337269 नंबर जारी किए हैं।
दिल्ली में मौजूद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शीर्ष अधिकारियों से बातकर दुर्घटना की जानकारी ली और उन्हें राहत एवं बचाव कार्य तेजी से चलाने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य आपदा प्रतिवादन बल (एसडीआरएफ), राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) तथा मेडिकल दल मौके पर मौजूद हैं। उन्होंने कहा कि आवश्यकता पड़ने पर देहरादून में एक हेलीकॉप्टर को मदद के लिए तैयार रखा गया है।
भूपेंद्र पटेल ने हादसे पर जताया दुख
गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने त्तराखंड में हुए बस हादसे में राज्य के सात तीर्थयात्रियों की मौत पर दुख जताया और कहा कि प्रशासन लगातार उत्तराखंड प्रशासन के संपर्क में है। अधिकारियों ने यहां कहा कि प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, दुर्घटना का शिकार हुई बस में सवार तीर्थयात्री गुजरात के भावनगर के थे।
मुख्यमंत्री पटेल ने ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर कहा, ‘‘उत्तराखंड में बस के खाई में गिरने से गुजरात के तीर्थयात्रियों की मौत की खबर सुनकर दुखी हूं। मृतकों के परिवारों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।” उन्होंने कहा कि गुजरात सरकार लगातार उत्तराखंड सरकार से संपर्क बनाए हुए है। गुजरात सरकार मृत तीर्थयात्रियों का विवरण प्राप्त करने का प्रयास कर रही है
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.