Breaking News in Hindi
ब्रेकिंग
केसरी 2 से अक्षय कुमार बॉक्स ऑफिस पर करेंगे चमत्कार…? चार साल से नहीं दी एक भी ब्लॉकबस्टर मूवी पंजाब किंग्स के खिलाफ KKR ने की चीटिंग? अंपायर ने मैदान पर पकड़ी ये गलती, टेस्ट में 2 खिलाड़ी फेल सीधे 1100 रुपये बढ़ा सोने का दाम! 94000 पार कर रिकॉर्ड हाई पर पहुंची 10 ग्राम की कीमत Instagram-Facebook ही नहीं Snapchat से भी करें कमाई, ये है तरीका अक्षय तृतीया पर सोना ना ला पाएं तो, घर लायें ये 5 सामान, मिलेगा अक्षय धन-धान्य का वरदान! नेतन्याहू के गुस्से से यहूदी भी नहीं बचे, नींद में सो रहे 550 इजराइलियों पर IDF ने गिरा दिया बम गर्मियों में इस तरह लगाएं मुल्तानी, चेहरा बनेगा सॉफ्ट और शाइनी इंदौर में मिली राहुल की लाश… दुल्हन ही निकली कातिल, 36 बार चाकू से किया हमला, फिर बॉयफ्रेंड को फोन क... पुलिस कमिश्नर के तबादले पर विधायक के घर जश्न, ढोल की थाप पर थिरके समर्थक कबाड़ी वालों से एक रुपये किलो के हिसाब से वसूलते थे रंगदारी, नोएडा के गैंग की कहानी

सामाजिक न्याय विभाग बनेगा दिव्यांगजनो की आत्मनिर्भरता का सहारा

0 11
जिले के 180 दिव्यांगजन पाएंगे कृत्रिम अंग एवं  सहायक उपकरण
एडीप योजना अंतर्गत चार दिवसीय दिव्यांगजन शिविर का हुआ समापन
  आगर-मालवा, 19 अगस्त/ कलेक्टर  राघवेंद्र सिंह के निर्देश अनुसार सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग जिला आगर मालवा द्वारा कृत्रिम अंग निर्माण निगम एलिम्को के माध्यम से आयोजित 4 दिवसीय शिविर का शनिवार को समापन हुआ।
 उक्त शिविरों में 51 अस्थिबाधित दिव्यांगजन  बैटरी चलित मोटराइज्ड ट्रायसायकल तथा 129 दिव्यांग अन्य उपकरण, जिसमे व्हील चेयर,कान की मशीन, सेरिब्रल पाल्सी चेयर,तीन पहिया साईकल,दृष्टिबाधित मोबाइल प्लेयर ,एल्बो कृच् आदि के लिए चिन्हित किए गए है।
 चार दिव्यांगजन परीक्षण एवम चिन्हांकन शिविर शनिवार को  जनपद पंचायत बडौद में आयोजित किया गयां दिव्यांगजन चिन्हांकन शिविर के दौरान उप संचालक  मिलिंद ढोके, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत बडौद  जितेंद्र सेंगर , सामाजिक न्याय विभाग शाखा प्रभारी  निलेश झांसिया, एलिम्को उज्जैन से श्रीमती रोली शुक्ला, सहित परीक्षण दल के सदस्य  आशुतोष दीक्षित,  उमेश शर्मा, आकाश वारे,डॉ भावना चौधरी विशेष रूप से उपस्थित रहे।
   दिव्यांगजन शिविर में समग्र अधिकारी श्रीमती सुषमा सिटोरिया,जनपद पंचायत बडौद के  रमेश शर्मा,नगर परिषद सुसनेर से  राहुल कुमार ने दिव्यांगजनो के परीक्षण में पूर्ण सहयोग रहा।
 इस अवसर पर कृत्रिम अंग निर्माण निगम एलिम्को के अधिकारियों द्वारा उपस्थित 45 पंजीकृत दिव्यांगजनो में से 42 दिव्यांगजनो को पात्र पाते हुए कृत्रिम अंग/सहायक उपकरणों के लिए परीक्षण कर चिन्हांकित किया, जिन्हें द्वितीय चरण में पात्रता अनुसार सभी उपकरण वितरित किये जायेंगे। इस दौरान 65 दिव्यांगजनो का परीक्षण जिला मेडिकल बोर्ड  द्वारा  डॉ आरके मालवीय के मार्गदर्शन में यूडीआईडी , नवीन दिव्यांगता प्रमाण पत्र बनाने हेतु किया गया।
Leave A Reply

Your email address will not be published.