Breaking News in Hindi
ब्रेकिंग
शहर में इस काम लगा पूरी तरह बैन, धारा लागू लुटेरों का आतंक, दिनदहाड़े प्रवासी मजदूरों पर की फायरिंग, इलाके में दहशत Punjab में पुलिस व गैंग*स्टरों में Encounter, चली ताबड़तोड़ गोलियां, इलाके में दहशत... शहर में सरेआम चल रहा ये धंधा, प्रशासन पर उठ रहे सवाल डिलीवरी के दौरान मां और बच्चे की मौत, परिजनों ने घेरा अस्पताल, भारी हंगामा पंजाब में क्रिकेट सट्टेबाजों का बोलबाला, पैसों के चक्कर में कहीं Firing तो कहीं .... पंजाब की केन्द्रीय जेल में बड़ी सेंध, सवालों के घेरे में अधिकारी, चैकिंग दौरान बरामद हुए ... सैनिकों पर फायरिंग मामले में बड़ा खुलासा, जान आप भी रह जाएंगे हैरान पंजाब के इस इलाके में माहौल तनावपूर्ण, कार्रवाई करने पहुंची Police पर जानलेवा हमला कांग्रेस का बड़ा Action, इस नेता को AICC के सैक्रेटरी पद से हटाया

300 रुपये कर्ज लिया 37 हजार चुकाने के बाद भी महिला सूदखोर कर रही थी परेशान

14

 इंदौर। एमआइजी थाना क्षेत्र में महिला सूदखोर से परेशान होकर 25 वर्षीय पेंटर ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। पुलिस के मुताबिक, निहाल रंगारी ने रविवार रात फांसी लगाकर खुदकुशी की।

स्वजन ने बताया कि गली में बरखा नामक महिला ब्याज से रुपये देती है। निहाल ने उससे 300 रुपये उधार लिए थे, जिसके एवज में वह 37 हजार रुपये दे चुका है। इसके बाद भी वह रुपये मांगती है। रुपये नहीं देने पर झूठे केस में फंसाने की धमकी भी देती है। निहाल ने सुसाइड नोट भी लिखा है, जिसमें महिला से परेशान होने की बात कही है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

दसवीं के छात्र ने फांसी लगाई

इंदौर। अमृत पैलेस निपानिया निवासी 16 वर्षीय सौम्य मुकेश जायसवाल ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। स्वजन ने स्कूल शिक्षक पर परेशान करने का आरोप लगाया है। पुलिस के मुताबिक, फिलहाल मर्ग कायम किया गया है। सौम्य का भाई शनिवार को एलआइजी चौराहा स्थित अस्पताल गया था। शाम को घर आया तो दरवाजा बंद था। रोशनदान से देखा तब पता चला सौम्य ने फांसी लगा ली। वह विजय नगर स्थित निजी स्कूल में पढ़ता था। पढ़ाई में कमजोर होने के कारण शिक्षक नाराज रहती थी। शनिवार को स्कूल से लौटने के बाद भी वह उदास था।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.