सीमा हैदर पर फिल्म को लेकर बवाल, सपा नेता ने डायरेक्टर को भेजा पाकिस्तान का एयर टिकट, जानिए पूरा मामला
पाकिस्तान से अवैध तरीके से भारत आई सीमा हैदर बीते कई दिनों से सुर्खियों में बनी हुई है। सीमा अपने बॉयफ्रेंड सचिन मीणा के साथ ग्रेटर नोएडा में रह रही है। दोनों इस समय खुफिया एजेंसियों के निशाने पर हैं और पूछताछ जारी है। इसी बीच खबर सामने आई है कि मेरठ में रहने वाले अमित जानी ने सीमा हैदर और सचिन की लवस्टोरी पर ‘कराची टू नोएडा’ टाइटल से फिल्म बनाने की घोषणा की है। फिल्म बनाने की घोषणा के बाद अमित जानी मुसीबत में दिखाई दे रहे हैं। कुछ दिन पहले अमित जानी ने सपा के पूर्व प्रवक्ता अभिषेक सोम पर फिल्म में सीमा हैदर को लेने पर धमकी देने का आरोप लगाया था। उन्होंने पुलिस से शिकायत भी कराई थी। वहीं, दूसरी ओर अभिषेक सोम ने भी नोएडा कमिश्नर को अमित जानी के खिलाफ शिकायत पत्र भेजा था।
डायरेक्टर को भेजा पाकिस्तान का एयर टिकट
अब समाजवादी पार्टी के पूर्व प्रवक्ता ठाकुर अभिषेक सोम ने सीमा हैदर और अमित जानी को पाकिस्तान जाने की सलाह देते हुए उनके लिए फ्लाइट बुक कराई है। अभिषेक सोम ने सोशल मीडिया पर जानकारी शेयर करते हुए कहा कि अमित जानी पाकिस्तान चले जाएं और अपनी हीरोइन को भी साथ ले जाएं। अंजू पहले से वहां है, उधर ही रहे और वहीं फिल्में बनाएं। अभिषेक सोम ने अमित जानी को बीजेपी और आरएसएस का एजेंट तक कह दिया। उन्होंने कहा अफसोस है कि 12 साल तक सपा ने एक आस्तीन के सांप को दूध पिला कर पाला। अभिषेक ने कहा कि इस तरीके की फिल्म को राजस्थान और देश में आम चुनाव से पहले बनाकर हिंदू-मुस्लिम भावना भड़काई जा रही। सोमा ने कहा कि इन फिल्मों के लिए बीजेपी दफ्तर से फंडिंग हो रही है।
समाजवादी पार्टी की नीतियां पाकिस्तानी हैं
अमित जानी ने अभिषेक सोम के इस बयान पर पलटवार करते हुए इसे हास्यास्पद बताया। अमित जानी ने कहा समाजवादी पार्टी की नीतियां ही पाकिस्तानी हैं। यह समाजवादी पार्टी नहीं, नमाजवादी पार्टी है। उन्होंने कहा कि वह शिवपाल यादव की वजह से समाजवादी पार्टी में रहे हैं। दोनों के बीच जुबानी जंग बड़े दिनों से चल रही है। इससे पहले अमित जानी ने अभिषेक सोम पर शूटिंग के दौरान तोड़फोड़ की धमकी देने का आरोप लगाया था। अभिषेक सोम ने भी अमित जानी के खिलाफ माहौल भड़काने को लेकर नोएडा पुलिस कमिश्नर को एक शिकायती पत्र भेजा था।
जानें क्या आरोप लगाए थे
अमित जानी उदयपुर में दर्जी कन्हैयालाल की हत्या पर फिल्म बना रहे हैं। इस फिल्म में इन्होंने सीमा हैदर को एक रोल ऑफर किया है। फिल्म के लिए सामा हैदर ने भी हामी भर दी है। लेकिन फिल्म में अमित जानी को लेने पर धमकियां मिल रही थीं। कुछ दिन पहले इन्होंने कहा था कि समाजवादी पार्टी के पूर्व प्रवक्ता अभिषेक सोम ने उन्हें धमकी दी। अभिषेक सोम ने एक वीडियो जारी धमकी दी कि वो अपने समर्थकों के साथ मिलकर फिल्म के सेट पर हमला कर देगा। फिल्म डायरेक्टर अमित जानी ने ट्वीट कर यूपी पुलिस के अधिकारियों से शिकायत की थी।
सीमा हैदर को रोल दिया तो अंजाम अच्छा नहीं
उन्होंने कहा, ‘अभिषेक ने मुझे धमकी देते हुए कहा है कि फिल्म के सेट पर हंगामा और तोड़फोड़ करेगा, जैसे पद्मावत फिल्म के शूट के समय हुआ था।’ अमित ने पुलिस से गुजारिश की कि इस पर कार्रवाई की जाए। अमित जानी ने कहा कि उनको एक वीडियो कॉल भी आई, लेकिन रिसीव नहीं किया। इसके बाद वॉयस मैसेज आया, जिसमें मोनू मानेसर के नाम से धमकी देते हुए कहा गया कि अगर सीमा हैदर को रोल दिया तो अंजाम अच्छा नहीं होगा।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.