Breaking News in Hindi
ब्रेकिंग
लातों के भूत बातों से नहीं, डंडे से ही मानेंगे…बंगाल हिंसा पर CM योगी का बयान कांग्रेस की महिला विधायक की दबंगई, गाड़ी पर चढ़ीं; BJP नेता का कॉलर पकड़कर पीटा गुजरात के व्यापारी को बिहार बुलाया, नालंदा में 2 दिन कैद रखा; फिर हत्या कर हाईवे के किनारे फेंका SIT बने और ममता सरकार से जवाब मांगा जाए… बंगाल में वक्फ कानून के खिलाफ हिंसा पर सुप्रीम कोर्ट में या... नोटिस से पटी दीवारें, कोर्ट के समन और बिखरे पड़े बिल… कुछ ऐसी है मेहुल चोकसी के फ्लैट की हालत अंबेडकर जयंती पर कन्या भोज! बुजुर्ग ब्राह्मण ने 101 दलित कन्याओं के धोए पैर, कराया भोजन बिहार: 3831 करोड़ रुपए का पुल, 3 दिन पहले CM ने किया उद्घाटन; अब आ गई दरार… मंत्री को देनी पड़ी सफाई दिल्ली में 55 लाख गाड़ियों का रजिस्ट्रेशन रद्द… जानिए सरकार ने क्यों लिया ये फैसला गजब! जेब में टिकट के पैसे नहीं, बन गया फर्जी लोको पायटल; RPF ने जब पकड़ा तो… गोल्डन ट्रायंगल से ऑपरेट हो रहा था हाई-टेक साइबर फ्रॉड, ED की चार्जशीट में बड़ा खुलासा

अमेरिकी बॉक्स ऑफिस पर भी रिकॉर्ड बना चुकी हैं महेश बाबू की फिल्में जीते कई अवाॅर्ड्स

14

 साउथ के सुपरस्टार महेश बाबू एक बेहतरीन कलाकार हैं। सुपरस्टार कृष्णा का बार टाॅलीवुड में कदम रखने वाले महेश बाबू ने एक से बढ़कर एक फिल्में इंडस्ट्री को दी है। भारत के साथ-साथ महेश बाबू की फिल्में दुनियाभर में कमाल कर जाती हैं। आज महेश बाबू अपना 48वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस खास मौके पर फैंस से लेकर सेलेब्स तक सभी उन्हें भर-भर कर बधाइयां दे रहे हैं। आज हम आपको महेश बाबू के एक बड़े रिकॉर्ड के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे बहुत कम लोग जानते हैं। इस रिकॉर्ड से एक्टर ने टाॅलीवुड में अपनी अलग ही जगह बना ली है।

कई अवाॅर्ड्स किए अपने नाम

महेश बाबू का जन्म 9 अगस्त 1975 को चेन्नई में हुआ था। महेश बाबू बेहतरीन एक्टर होने के साथ ही एक मीडिया पर्सनालिटी भी हैं। एक्टर ज्यादातर तेलुगु सिनेमा में काम करते हैं। उन्होंने अपनी एक्टिंग के दम पर कई अवाॅर्ड्स जीते हैं। आठ नंदी पुरस्कार, पांच फिल्मफेयर तेलुगु अवाॅर्ड, चार एसआईआईएमए अवाॅर्ड, तीन सिनेमा अवॉर्ड और एक आईफा उत्सवम अवॉर्ड अपने नाम किया है। महेश बाबू साउथ के हाईएस्ट पेड एक्टर्स में से एक हैं। एक्टिंग के साथ उनका अपना प्रोडक्शन हाउस भी है।

शानदार एक्टर कृष्णा के बेटे महेश बाबू

बता दें कि महेश बाबू बेहतरीन तेलुगु स्टार कृष्णा के छोटे बेटे हैं। कृष्णा ने चार साल की उम्र में ही नीडा फिल्म से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। बाल कलाकार के तौर पर कृष्णा ने आठ फिल्मों में काम किया है। साल 1999 में उन्होंने फिल्म ‘राजाकुमारुडु’ से लीड एक्टर के रूप में शुरुआत की। इस फिल्म के लिए उन्हें बेस्ट मेल डेब्यू एक्टर के लिए नंदी पुरस्कार भी मिला है।

इन फिल्मों को मिला खूब प्यार

महेश बाबू की बात करें तो उन्होंने 27 फिल्मों में लीड एक्टर के तौर पर काम किया है। उनकी 11 फिल्मों ने अमेरिकी बॉक्स ऑफिस पर 1 मिलियन डॉलर का कलेक्शन किया है। इसके साथ ही महेश बाबू ने अमेरिकी बॉक्स ऑफिस पर 2 मिलियन डॉलर कमाई करने वाली फिल्मों का रिकॉर्ड बनाया है।

उनकी लगातार 9 फिल्मों ने 1 मिलियन डॉलर का कलेक्शन किया है। साल 2011 में रिलीज हुए तेलुगु एक्शन कॉमेडी फिल्म ‘डुकुडु’ के अमेरिकी बॉक्स ऑफिस पर 1 मिलियन डॉलर का कलेक्शन किया था। इस फिल्म का निर्देशन श्रीनु वैतला ने किया था और वैतला, कोना वेंकट, गोपीमोहन ने इसे लिखा था। वहीं, साल 2014 में रिलीज हुई श्रीनु वैतला की ही फिल्म ‘अगाडु’ और 2015 में रिलीज हुई ‘श्रीमंथुडु’ ने लाखों दर्शकों का दिल जीता है। अब महेश बाबू एसएस राजामौली के साथ अपनी अगली फिल्म की तैयारी कर रहे हैं।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.