इंदौर। जूनी इंदौर पुलिस ने मंगलवार को दो लूटेरों को पकड़ा। आरोपित स्कूटर सवार दंपती को लूट कर भाग रहे थे। पुलिसवालों ने आरोपितों को गाड़ी से टक्कर मार कर गिरा दिया। एक आरोपित पुल से कूद गया और पैर टूट गया। प्रारंभिक पूछताछ में चार वारदात स्वीकार ली है।
डीसीपी जोन-4 आरके सिंह के मुताबिक गिरफ्तार आरोपितों का नाम माधव मराठा और रोशन सिकलीगर है। दोनों आरोपित द्वारकापुरी थाना क्षेत्र के बदमाश हैं। रोशन के खिलाफ कई थानों में 18 और माधव पर 6 केस दर्ज हैं।
डीसीपी के मुताबिक पार्श्वनाथ कालोनी (राजेंद्रनगर) निवासी सतीश वाधवा से आरोपितों ने सैफीनगर (मेन रोड़) पर सोने की चेन लूटी थी। वाधवा ने तत्काल पुलिसवालों को घटना बता दी। घेराबंदी करते ही आरोपित पलसिकर ब्रिज की तरफ भागे। पुलिस ने जीप से टक्कर मार कर बाइक से गिराया, तो रोशन पूल से कूद कर भागने लगा। ऊंचाई से कूदने पर रोशन का पैर टूट गया।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.