सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में दिल्ली पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी: मास्टरमाइंड सचिन बिश्नोई अजरबैजान से भारत हुआ डिपोर्ट
सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड के आरोपी सचिन बिश्नोई उर्फ सचिन थापन को दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल ने अजरबैजान के बाकू से भारत डिपोर्ट किया गया।
इससे पहले दिल्ली पुलिस ने बताया कि दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल की एक टीम जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के भतीजे सचिन थापन उर्फ बिश्नोई को गिरफ्तार करने के लिए पहले ही अजरबैजान के लिए रवाना हो चुकी है। सचिन को कुछ दिन पहले अजरबैजान में स्थानीय अधिकारियों ने हिरासत में लिया था। वह पिछले अप्रैल में फर्जी पासपोर्ट पर भारत से भाग गया था।
पुलिस के मुताबिक, उसके सहयोगी और चचेरे भाई अनमोल बिश्नोई को साल 2022 में केन्या में हिरासत में लिया गया था, लेकिन उसे कथित तौर पर इस साल अमेरिका में पंजाबी सिंगर करण औजला और शैरी मान के साथ पार्टी करते देखा गया था।
गौरतलब है कि पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की 29 मई, 2022 को पंजाब के मनसा जिले के एक गांव में हमलावरों के एक गैंग ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर हत्या कर दी थी। जिसकी जिम्मेदारी कनाडा में बैठे गोल्डी बरार ने ली थी।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.