Breaking News in Hindi
ब्रेकिंग
मन मुटाव से बड़ा महाराष्ट्र का हित….क्या फिर से साथ आएंगे उद्धव और राज? हनी ट्रैप के जरिए वसूली कर रहे गैंग का पर्दाफाश, 6 सदस्य गिरफ्तार कॉफी में नशीली चीज पिलाकर युवती से Rape की कोशिश, भाई से मिलने आई थी यूनिवर्सिटी शहद निकालने आए युवकों की दर्दनाक मौत, मंजर देखने वालों की कांप उठी रूह केजरीवाल की बेटी हर्षिता की Wedding, CM मान की पत्नी गुरप्रीत कौर ने शेयर की खूबसूरत तस्वीरें जालंधर के भीड़भाड़ वाले बाजार में मची अफरा-तफरी, जान बचाकर भागे लोग गैंगस्टर के जेल इंटरव्यू मामले में नया मोड़, Punjab Police के इन 7 कर्मचारियों... एक Phone Call ने चक्करों में डाली रिटायर्ड Teacher, हैरान कर देगा मामला पंजाब सरकार के सख्त निर्देश, व्यापारियों के लाइसेंस रद्द, पढ़ें पूरी खबर बैसाखी मौके ब्यास दरिया में डूबे तीसरे नौजवान की ला+श बरामद, मचा कोहराम

नवा रायपुर में युवक दिखा रहा था स्टंट पुलिस ने सिखाया सबक तो कहा ये तो ब्लंडर हो गया Video Viral

23

रायपुर। छत्तीसगढ़ में इन दिनों सोशल मीडिया पर बाइक पर स्टंट (Bike Stunt) करते युवाओं पर पुलिस अपनी कड़ी नजर बनाए हुए है। जब भी सोशल मीडिया पर ऐसा कोई स्टंट का वीडियो सामने आता है, तत्काल पुलिस ऐसे युवकों पर एक्शन भी ले रही है। कभी ऊठक बैठक तो कभी माफी मंगवाती है, तो कभी सबक सीखाने के लिए चालान भी काट रही है। जिससे वे दोबारा ऐसी हरकत न करें और अपनी सुरक्षा को गंभीरता से लें। इसी कड़ी में आज बुधवार को फिर से पुलिस ने एक स्टंटबाज युवक को सबक सिखाने उसका चालान काटा।

पुलिस ने उस युवक का पूरा वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया। ताकि आने वाले समय में युवक सचेत रहे और ऐसे स्टंटबाजी न करें। रायपुर पुलिस ने वीडियो शेयर करते हुए अग्रेंजी में कैप्शन दिया है- बाइक स्टंट, नो मोर ! साथ ही सभी से अपील करते हुए लिखा है कि सड़कों को सभी के लिए सुरक्षित रखने में हमारी सहायता करें। सड़क सुरक्षा नियमों का उल्लंघन करने वाले बाइक चालकों की किसी भी घटना की रिपोर्ट करें।

ये है पूरा वीडियो

रायपुर पुलिस द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो में आप देख सकते हैं कैसे युवक चलती बाइक पर स्टंट कर रहा है। चलती बाइक के हैंडल को छोड़ते हुए पहले सीट पर दोनों पैर के सहारे धीरे से बैठता है और फिर चलती बाइक में खड़ा हो जाता है। इस युवक का नाम मैहर पारा तेंदुआ निवासी प्रदीप कुमार निर्मलकर पिता अनुज निर्मलकर है।

पुलिस ने काटा चालान

जब युवक पकड़ा गया, तो पुलिस ने अपने इंस्टाग्राम में युवक को वीडियो जारी किया। पुलिस नें इस वीडियो में चालान की रसीद डाला। जिसके बाद इसमें आगे कैप्शन दिया गया है कि- भारी मिस्टेक हो गया सर, एकदम ब्लंडर हो गया। पुलिस ने प्रदीप कुमार निर्मलकर का मोटर व्हीकल एक्ट की धाराओं के तहत 4300 रूपए का चालान काटा है।

पहले भी आ चुके हैं कई मामले

गौरतलब है कि रायपुर ट्रैफिक पुलिस ने स्टंट करने वाले बाइकर्स और ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ाने वालों के खिलाफ अभियान छेड़ रखा है। इससे पहले राजधानी रायपुर की सड़क पर एक नाबालिग को स्‍टंटबाजी करना महंगा पड़ गया था। नाबालिग की स्‍टंटबाजी की सजा उसके पिता को भुगतनी पड़ी थी। रायपुर की ट्रैफिक पुलिस ने स्‍कूटी पर स्‍टंटबाजी करने वाले एक नाबालिग और उसके पिता पर कार्रवाई की थी। ट्रैफिक पुलिस ने उसके पिता को फोन कर थाने बुला कर पिता से माफी मंगवाई थी।

स्कूटी में चार लोगों का वीडियो इंटरनेट मीडिया में हुआ था प्रसारित

वहीं 20 मार्च को दोपहर 3 बजे के आसपास सोशल मीडिया पर एक वीडियो अपलोड हुआ, जिसमें पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय कैंपस के भीतर बाइक पर लापरवाही पूर्वक बिना हेलमेट तीन सवारी स्टंट करते हुए वाहन चलाते हुए देखा गया। वीडियो में देखा जा सकता है कि बाइक पर तीन युवक बैठकर फर्राटे मार रहे हैं। वहीं बाइक पर बैठे तीनों युवक चाैथे युवक को तीरछे लिटाकर लिए जा रहे हैं। इस स्टंट के दौरान चौथा युवक गिर भी सकता था। स्कूटी में चार लोगों का इंटरनेट मीडिया में वीडियो प्रसारित होने के बाद पुलिस तत्काल हरकत में आ गई। इसमें चालक का लाइसेंस निरस्ती की कार्रवाई की गई।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.