भिंड। ऊमरी थाना अंतर्गत बिलाव गांव के पास बने अमृत सरोवर में पानी पीने लिए घुसे मवेशी को निकालने के दौरान दो किशोर सरोवर में डूब गए। ग्रामीणों ने किशोरों को तालाब से बाहर निकाला और इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर आए। यहां डाक्टर ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। मृतक आपसे में ममेरे भाई थे, घटना रविवार दोपहर करीब एक बजे की है।
जानकारी के अनुसार, रविवार दोपहर करीब डेढ़ बजे 11 वर्षीय सोनू खान पुत्र कल्लू खान निवासी बिलाव और 14 वर्षीय मृतक गुलफाम खान पुत्र सफदल खान निवासी कीचोल थाना पोरसा जिला मुरैना गांव के बाहर भैंस चरा रहे थे। इस दौरान मवेशी पानी पीने के लिए अमृत सरोवर में चले गए।
सोनू तालाब किनारे की पार (कच्ची दीवार) पर खड़े होकर मवेशी को निकालने का प्रयास कर रहा था। इसी दौरान पैर फिसलने से सोनू पानी में चला गया। सोनू को पकड़ने की कोशिश में गुलफाम भी पानी में चला गया। इससे दोनों बालक पानी में डूब गए।
किशोरों को तालाब में डूबता हुआ देखकर आसपास मवेशी चरा रहे ग्रामीणों ने तुरंत उन्हें बाहर निकाला और स्वजन को जानकारी दी। स्वजन दोनो बच्चों को लेकर जिला अस्पताल आए। यहां डाक्टर ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। बताया जाता है, गुलफाम बिलाव में अपने मामा के यहां रहकर पढ़ाई कर रहा था। वह तीन बहनों में इकलौता भाई था। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.