Breaking News in Hindi
ब्रेकिंग
मंदिर में शिल्पा शेट्टी के फोटो खिंचवाने पर बवाल, सेवादार और एक अधिकारी को नोटिस बाढ़ प्रभावित किसानों के खाते में ₹101 करोड़ जारी… दिवाली पर CM नीतीश कुमार की बड़ी सौगात एनसीआर में मेथ लैब का भंडाफोड़, तिहाड़ जेल वार्डन, मैक्सिकन नागरिक सहित 5 गिरफ्तार दिल्ली में आयुष्मान से बेहतर फरिश्ता, बम से उड़ाने की धमकी पर केंद्र चुप क्यों… AAP का BJP पर हमला गाजीपुर: 65 साल के बुजुर्ग ने लगाई जीत की झड़ी, सेना के पूर्व कैप्टन ने जमाया 9 मेडल पर कब्जा हिजबुल्लाह का नया चीफ बना नईम कासिम, नसरल्लाह की लेगा जगह, दोनों कर चुके हैं साथ काम चमड़े के बैग पर ट्रोल हो रही थीं जया किशोरी, अब खुद दिया ये जवाब जेपीसी की बैठक में क्या हुआ था, जिसके बाद हुई झड़प…कल्याण बनर्जी ने बताई पूरी घटना यूपी उपचुनाव: साइलेंट प्लेयर की भूमिका में कांग्रेस, सपा के लिए सियासी नफा या फिर नुकसान राजस्थान: पुलिया से टकराई बस, 11 लोगों की मौत, 20 से अधिक लोग घायल

ब्लड शुगर कंट्रोल करना है तो बाजरा ज्वार के साथ ये अनाज भी फायदेमंद

12

दिनभर ऑफिस में लैपटॉप या कम्प्यूटर पर काम का तनाव और खानपान में लापरवाही के कारण डायबिटीज की समस्या आजकल आम हो गई है। बीते कुछ सालों में डायबिटीज के मरीजों की संख्या में काफी तेजी आई है और ब्लड शुगर बढ़ने के कारण लोग कई अन्य बीमारियों से ग्रसित हो रहे हैं। ऐसे में डायबिटीज के मरीजों को अपनी डाइट का विशेष ख्याल रखना चाहिए। फाइबर से भरपूर ये 5 अनाज आपके लिए काफी फायदेमंद हो सकते हैं –

ज्वार का कम ग्लाइसेमिक इंडेक्स फायदेमंद

ज्वार में काफी मात्रा में फाइबर होता है। ज्वार का ग्लाइसेमिक इंडेक्स कम होता है, जो ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल करने में मदद करता है। कोलेस्ट्रॉल को कम करने और वजन कंट्रोल के लिए ज्वार की रोटी खाना ज्यादा फायदेमंद होता है।

फॉक्सटेल मिलेट

फॉक्सटेल मिलेट भी कई पोषक तत्वों से भरपूर होता है। डाइटिशियन मीना कोरी के मुताबिक फॉक्सटेल मिलेट को कंगनी या काकुम भी कहा जाता है। इसे डाइट में शामिल करने से टाइप-2 डायबिटीज का खतरा कम होता है। साथ ही कोलेस्ट्रॉल लेवल भी कंट्रोल में रहता है। डायबिटीज के रोगियों को चावल या गेहूं का सेवन कम करना चाहिए।

बार्नयार्ड बाजरा

बार्नयार्ड बाजरा को सांवा भी कहा जाता है। बार्नयार्ड बाजरा में कार्बोहाइड्रेट की मात्रा कम होती है और यह फाइबर से भरपूर होता है, जो पाचन में भी आसान होता है। इसका ग्लाइसेमिक इंडेक्स कम होता है, जो डायबिटीज के मरीजों के लिए काफी फायदेमंद है।

फिंगर मिलेट

फिंगर मिलेट को रागी भी कहा जाता है। अन्य अनाज की तुलना में रागी में कैल्शियम और पौटेशियम अधिक मात्रा में पाया जाता है। रागी में फाइबर, खनिज और अमीनो एसिड जैसे तत्व पाए जाते हैं, जिससे ब्लड शुगर और कोलेस्ट्रॉल नियंत्रित रहता है।

बाजरा

बारिश व ठंड के मौसम में बाजरा खाने के बहुत अधिक फायदे हैं। बाजरा फाइबर से भरपूर होता है, जो डायबिटीज के मरीजों के लिए रामबाण औषधि के समान है। यह अन्य खाद्य पदार्थों की तुलना में धीरे-धीरे पचता है और रक्त में ग्लूकोज की मात्रा धीरे-धीरे बढ़ाता है। कोलेस्ट्रॉल करने में भी मदद करता है।

Disclaimer

लेख में उल्लेखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.