Breaking News in Hindi
ब्रेकिंग
त्योहारी सीजन पर मुंबई में सुरक्षा के कड़े इंतजाम, 30 दिनों तक ड्रोन पर बैन पेशे से टीचर, पिता प्रिंसिपल… कौन हैं विकास यादव की 26 साल छोटी पत्नी हर्षिका यादव? भारत के खजाने में विदेशी पूंजी की बरसात, गोल्ड भंडार में भी हुआ इजाफा; कंगाल पाकिस्तान का ये रहा हाल सिर्फ एक क्लिक में घर बैठे जानें आधार कार्ड असली है या नकली! अपनाएं ये आसान स्टेप्स 7 सितंबर से पितृपक्ष शुरू, पितरों का आशीर्वाद पाने के लिए, ऐसे करें सही विधि से जल अर्पण सेना का वो जवान, जिसने एशिया कप में टीम इंडिया को खून के आंसू रुलाए टैरिफ विवाद के बीच ट्रंप को PM मोदी का पहला जवाब, क्या खत्म हो गई कड़वाहट? ट्रंप नहीं आएंगे तो मोदी भी नहीं जाएंगे, PM का US न जाना किस बात का संकेत? पाकिस्तान को 2012 में एशिया कप जिताने वाला गेंदबाज, जो अचानक गायब हो गया! Fitness Tips: 30 दिन में मिलेगी टोंड बॉडी, ट्रेनर के बताए इन पांच टिप्स को करें फॉलो

मुंबई को दहलाने की धमकी देने वाला गिरफ्तार, 14 आतंकियों के घुसने का किया था दावा

1

मुंबई की क्राइम ब्रांच टीम को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. टीम ने मुंबई में बम ब्लास्ट की धमकी देने वाले व्यक्ति को उत्तर प्रदेश के नोएडा से गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी की पहचान 50 साल के अश्विनि कुमार सुप्रा के रूप में हुई है और वह मूल रूप से बिहार का रहने वाला है. पुलिस आरोपी को नोएडा से मुंबई ला रही है.

दरअसल, मुंबई ट्रैफिक पुलिस को गुरुवार को एक धमकी भरा मैसेज आया. मैसेज में दावा किया गया था कि 14 आतंकवादी शहर में घुस आए हैं और उनके पास 400 किलोग्राम RDX भी है. इस RDX को 36 गाड़ियों में रखा गया है. मैसेज में ‘लश्कर-ए-जिहादी’ नाम के संगठन का नाम लिखा था. धमकी ऐसे समय आई जब शहर में गणपति विसर्जन की तैयारियाँ जोरों पर थीं. इस वजह से पुलिस ने इसे बेहद गंभीरता से लिया और तुरंत जांच शुरू की.

इस्तेमाल किए गए फोन और सिम कार्ड को किया जब्त

मुंबई की ब्लास्ट की धमकी देने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही पुलिस ने आरोपी के पास से एक फोन और सिम कार्ड जब्त किया है, जिसका इस्तेमाल बम ब्लास्ट की धमकी देने में किया गया था. आरोपी को नोएडा से मुंबई लाया जा रहा है. पुलिस ने कहा कि आगे की कार्रवाई जांच के आधार पर ही की जाएगी.

मुंबई में आतंकवादी और RDX होने का किया था दावा

मुंबई पुलिस के एक अधिकारी ने जानकारी दी थी कि उनके कंट्रोल रूम में एक मैसेज आया है, जिसमें दावा किया गया है कि 14 आतंकवादी शहर में घुस आए हैं और उनके पास 400 किलोग्राम RDX भी है. इस RDX को 34 वाहनों में रखा गया है. मैसेज में लिखा था कि अगर इस RDX में ब्लास्ट होता है तो पूरा मुंबई शहर दहल जाएगा. अधिकारी ने बताया कि मैसेज भेजने वाले ने इसमें ‘लश्कर-ए-जिहादी’ संगठन का नाम लिखा था.

मुंबई पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि वे किसी भी अफवाह पर विश्वास न करें और न ही घबराएं. पुलिस ने कहा है कि गणपति विसर्जन को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.