मुंबई की क्राइम ब्रांच टीम को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. टीम ने मुंबई में बम ब्लास्ट की धमकी देने वाले व्यक्ति को उत्तर प्रदेश के नोएडा से गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी की पहचान 50 साल के अश्विनि कुमार सुप्रा के रूप में हुई है और वह मूल रूप से बिहार का रहने वाला है. पुलिस आरोपी को नोएडा से मुंबई ला रही है.
दरअसल, मुंबई ट्रैफिक पुलिस को गुरुवार को एक धमकी भरा मैसेज आया. मैसेज में दावा किया गया था कि 14 आतंकवादी शहर में घुस आए हैं और उनके पास 400 किलोग्राम RDX भी है. इस RDX को 36 गाड़ियों में रखा गया है. मैसेज में ‘लश्कर-ए-जिहादी’ नाम के संगठन का नाम लिखा था. धमकी ऐसे समय आई जब शहर में गणपति विसर्जन की तैयारियाँ जोरों पर थीं. इस वजह से पुलिस ने इसे बेहद गंभीरता से लिया और तुरंत जांच शुरू की.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.