Breaking News in Hindi
ब्रेकिंग
त्योहारी सीजन पर मुंबई में सुरक्षा के कड़े इंतजाम, 30 दिनों तक ड्रोन पर बैन पेशे से टीचर, पिता प्रिंसिपल… कौन हैं विकास यादव की 26 साल छोटी पत्नी हर्षिका यादव? भारत के खजाने में विदेशी पूंजी की बरसात, गोल्ड भंडार में भी हुआ इजाफा; कंगाल पाकिस्तान का ये रहा हाल सिर्फ एक क्लिक में घर बैठे जानें आधार कार्ड असली है या नकली! अपनाएं ये आसान स्टेप्स 7 सितंबर से पितृपक्ष शुरू, पितरों का आशीर्वाद पाने के लिए, ऐसे करें सही विधि से जल अर्पण सेना का वो जवान, जिसने एशिया कप में टीम इंडिया को खून के आंसू रुलाए टैरिफ विवाद के बीच ट्रंप को PM मोदी का पहला जवाब, क्या खत्म हो गई कड़वाहट? ट्रंप नहीं आएंगे तो मोदी भी नहीं जाएंगे, PM का US न जाना किस बात का संकेत? पाकिस्तान को 2012 में एशिया कप जिताने वाला गेंदबाज, जो अचानक गायब हो गया! Fitness Tips: 30 दिन में मिलेगी टोंड बॉडी, ट्रेनर के बताए इन पांच टिप्स को करें फॉलो

’15 लाख दे नहीं तो रेप केस में फंसा दूंगी…’, दो महीने से घर के बाहर कर रही थी हंगामा, परेशान होकर युवक ने बुलाई पुलिस

1

उत्तर प्रदेश के बरेली से एक हैरान कर देने वाला सामने आया है. यहां एक युवती ने एक युवक को धमकी दी कि वो उसे पैसे दे नहीं तो वो उसको रेप केस में फंसा देगी. इतना ही नहीं युवती ने युवक के घर के सामने आकर हंगामा भी किया. ये सिलसिला दो महीने से चल रहा था. शुक्रवार को भी युवती ने युवक की कोठी के बाहर हंगामा किया. इसके बाद मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने युवती को गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस ने युवती को कोर्ट में पेश किया. कोर्ट ने उसको 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया. युवक रामबाग का रहने वाला है. युवक का नाम त्रिजीत अग्रवाल है. त्रिजीत अग्रवाल ने पुलिस को बताया कि दो महीनों से युवती उनकी कोठी के बाहर हंगामा कर रही थी. कभी गाली-गलौज करती. कभी धमकी देती तो कभी वीडियो बनाती थी. युवती की हरकतों के कारण पूरा परिवार तनाव में था.

15 लाख मांगे नहीं देने पर दी धमकी

त्रिजीत के परिवार ने पहले तो युवती की हरकतों पर ध्यान नहीं दिया, लेकिन जैसे-जैसे युवती की धमकियां बढ़ती गईं परिवार चिंतित हो गया. त्रिजीत के अनुसार, वो उनको लगातार रेप केस में फंसाने की धमकी दे रही थी. त्रिजीत का आरोप है कि 15 लाख नहीं देने पर युवती रेप केस में फंसने की धमकी दे रही थी. कह रही थी कि कहीं मुंह नहीं दिखा पाओगे. युवती ने कई बार घर में भी घुसने का प्रयास किया. उसकी धमकियों से परेशान होकर रिपोर्ट दर्ज करा दी गई.

युवती शुक्रवार दोपहर को फिर चार-पांच लड़कों को लेकर कोठी के दरवाजे पर पहुंच गई और हंगामा करने लगी. इसके बाद परिवार वालों ने पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने युवती को गिरफ्तार कर लिया. हालांकि उसके साथी भाग निकले. त्रिजीत का कहना है कि युवती का उनसे या उनके परिवार से कोई परिचय नहीं है.

मामले में क्या कहती है पुलिस की जांच

वहीं इस मामले में कोतवाली प्रभारी ने बताया कि महिला को गिरफ्तार करने के बाद कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. जांच में पता चला है कि युवती पहले भी दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करा चुकी है. युवती ने कुछ अन्य लोगों को भी ब्लेकमेल कर पैसे वसूले हैं.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.