Breaking News in Hindi
ब्रेकिंग
त्योहारी सीजन पर मुंबई में सुरक्षा के कड़े इंतजाम, 30 दिनों तक ड्रोन पर बैन पेशे से टीचर, पिता प्रिंसिपल… कौन हैं विकास यादव की 26 साल छोटी पत्नी हर्षिका यादव? भारत के खजाने में विदेशी पूंजी की बरसात, गोल्ड भंडार में भी हुआ इजाफा; कंगाल पाकिस्तान का ये रहा हाल सिर्फ एक क्लिक में घर बैठे जानें आधार कार्ड असली है या नकली! अपनाएं ये आसान स्टेप्स 7 सितंबर से पितृपक्ष शुरू, पितरों का आशीर्वाद पाने के लिए, ऐसे करें सही विधि से जल अर्पण सेना का वो जवान, जिसने एशिया कप में टीम इंडिया को खून के आंसू रुलाए टैरिफ विवाद के बीच ट्रंप को PM मोदी का पहला जवाब, क्या खत्म हो गई कड़वाहट? ट्रंप नहीं आएंगे तो मोदी भी नहीं जाएंगे, PM का US न जाना किस बात का संकेत? पाकिस्तान को 2012 में एशिया कप जिताने वाला गेंदबाज, जो अचानक गायब हो गया! Fitness Tips: 30 दिन में मिलेगी टोंड बॉडी, ट्रेनर के बताए इन पांच टिप्स को करें फॉलो

सुल्तानपुर: अवैध संबंधों में रोड़ा बन रहा था पति… पत्नी ने चली चाल, बॉयफ्रेंड को बुलाया और किया काम तमाम

1

उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर से सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां एक महिला ने अवैध संबंध के चलते अपने आशिक के साथ मिलकर अपने पति की बेरहमी से हत्या कर दी. मामले की सूचना मिलते ही पुलिस ने महज 24 घंटे के भीतर पत्नी और प्रेमी दोनों को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पूछताछ में दोनों ने अपना गुनाह भी कबूल कर लिया है.

मामला जिले के किंदिपुर क्षेत्र के चांदा थान इलाके का है. यहां महेश नाम के युवक की हत्या कर दी गई थी. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई. पुलिस ने जब कॉल डिटेल निकाला तो मृतक की पत्नी पूजा और उसका आशिक जयशंकर शक के घेरे में आ गए. इसके बाद पुलिस ने दोनों को हिरासत में लिया और कड़ाई से पूछताछ की तो सच सामने आया.

अवैध संबंध के चलते बनाया हत्या प्लान

मामले में पूछताछ के दौरान चौकाने वाला खुलासा हुआ. हत्या का खुलासा करते हुए पत्नी ने पुलिस को बताया कि उसका जयशंकर के साथ अवैध संबंध था. इसकी जानकारी पति को चल गई थी, जिसके चलते वह इस बात को लेकर आए दिन झगड़ा करता था. इस सबसे परेशान होकर उसने प्रेमी जयशंकर के साथ मिलकर पति को रास्ते से हटाने का प्लान बनाया.

प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या

प्लान के मुताबिक, बुधवार रात जयशंकर ने महेश को अपने साथ बैठाया और खूब शराब पिलाई. जब महेश पूरी तरह नशे में धुत हो गया तो उसने मौके पर उसकी पत्नी को बुला लिया. इसके बाद जयशंकर ने धारदार चाकू से महेश का गला रेत दिया, वहीं, पत्नी पूजा ने ईंट से महेश के सीने पर कई वार किए. इससे महेश की मौके पर ही मौत हो गई.

कठोर कार्रवाई की मांग

घटना के बाद से इलाके में हड़कंप मच गया है. पुलिस ने दोनों गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है. फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है. मृतक के परिजनों ने मामले में के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की है.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.