Bigg Boss 19: कैप्टेंसी के चक्कर में ‘हंगामा’, मृदुल तिवारी को लगी चोट, अब ये होगा घर का ‘नया कप्तान’!
Bigg Boss 19: सलमान खान के पॉपुलर शो ‘बिग बॉस 19’ में खूब हंगामा देखने को मिल रहा है. पहले ही दिन से घर में खूब दोस्ती और दुश्मनी देखने को मिली. पर कैप्टेंसी और नॉमिनेशन टास्क आते ही असली ड्रामा शुरू हो जाता है. घर की पहली कप्तान कुनिका थीं, जिन्हें बिग बॉस ने कैप्टेंसी से हटा दिया. नॉमिनेशन के बाद अब एक बार फिर घर का नया कप्तान चुनने की बारी आई. लेकिन कोई भी कैप्टेंसी टास्क बिना हंगामे का पूरा हो जाए, यह तो मुमकिन नहीं. घर की कमान अपने हाथ में लेने के लिए घर वालों के बीच खूब हंगामा हुआ. हालांकि, इस दौरान मृदुल तिवारी को चोट लग गई. कौन होगा नया कप्तान?
दरअसल ‘बिग बॉस 19’ के दूसरे कैप्टेंसी टास्क में जैसे ही सारे कंटेस्टेंट्स एक साथ भागे, तो बीच में कोई एक घर वाला गिरता भी दिख रहा है. हालांकि, लोगों ने मृदुल की चोट पर रिएक्शन देने शुरू कर दिए हैं. जबकि, कुछ लोगों का कहना है कि कम जगह होने के चलते ही दिक्कत हुई. इसमें अभिषेक की कोई गलती नहीं है. इस नए प्रोमो के मुताबिक, मृदुल को टास्क के दौरान चोट लगी है.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.