Breaking News in Hindi
ब्रेकिंग
त्योहारी सीजन पर मुंबई में सुरक्षा के कड़े इंतजाम, 30 दिनों तक ड्रोन पर बैन पेशे से टीचर, पिता प्रिंसिपल… कौन हैं विकास यादव की 26 साल छोटी पत्नी हर्षिका यादव? भारत के खजाने में विदेशी पूंजी की बरसात, गोल्ड भंडार में भी हुआ इजाफा; कंगाल पाकिस्तान का ये रहा हाल सिर्फ एक क्लिक में घर बैठे जानें आधार कार्ड असली है या नकली! अपनाएं ये आसान स्टेप्स 7 सितंबर से पितृपक्ष शुरू, पितरों का आशीर्वाद पाने के लिए, ऐसे करें सही विधि से जल अर्पण सेना का वो जवान, जिसने एशिया कप में टीम इंडिया को खून के आंसू रुलाए टैरिफ विवाद के बीच ट्रंप को PM मोदी का पहला जवाब, क्या खत्म हो गई कड़वाहट? ट्रंप नहीं आएंगे तो मोदी भी नहीं जाएंगे, PM का US न जाना किस बात का संकेत? पाकिस्तान को 2012 में एशिया कप जिताने वाला गेंदबाज, जो अचानक गायब हो गया! Fitness Tips: 30 दिन में मिलेगी टोंड बॉडी, ट्रेनर के बताए इन पांच टिप्स को करें फॉलो

Bigg Boss 19: कैप्टेंसी के चक्कर में ‘हंगामा’, मृदुल तिवारी को लगी चोट, अब ये होगा घर का ‘नया कप्तान’!

1

Bigg Boss 19: सलमान खान के पॉपुलर शो ‘बिग बॉस 19’ में खूब हंगामा देखने को मिल रहा है. पहले ही दिन से घर में खूब दोस्ती और दुश्मनी देखने को मिली. पर कैप्टेंसी और नॉमिनेशन टास्क आते ही असली ड्रामा शुरू हो जाता है. घर की पहली कप्तान कुनिका थीं, जिन्हें बिग बॉस ने कैप्टेंसी से हटा दिया. नॉमिनेशन के बाद अब एक बार फिर घर का नया कप्तान चुनने की बारी आई. लेकिन कोई भी कैप्टेंसी टास्क बिना हंगामे का पूरा हो जाए, यह तो मुमकिन नहीं. घर की कमान अपने हाथ में लेने के लिए घर वालों के बीच खूब हंगामा हुआ. हालांकि, इस दौरान मृदुल तिवारी को चोट लग गई. कौन होगा नया कप्तान?

दरअसल ‘बिग बॉस 19’ के दूसरे कैप्टेंसी टास्क में जैसे ही सारे कंटेस्टेंट्स एक साथ भागे, तो बीच में कोई एक घर वाला गिरता भी दिख रहा है. हालांकि, लोगों ने मृदुल की चोट पर रिएक्शन देने शुरू कर दिए हैं. जबकि, कुछ लोगों का कहना है कि कम जगह होने के चलते ही दिक्कत हुई. इसमें अभिषेक की कोई गलती नहीं है. इस नए प्रोमो के मुताबिक, मृदुल को टास्क के दौरान चोट लगी है.

कौन होगा घर का नया कप्तान?

हाल ही में कलर्स टीवी ने एक प्रोमो शेयर किया. जहां घर के बाहर वाले एरिया में एक मशीन लगाई गई. जो घर का नया कप्तान तय करेगी. इस दौरान सभी घर वाले एक लाइन में खड़े हो जाते हैं. लेकिन कैप्टेंसी टास्क के चक्कर में अभिषेक सबको धक्का मारते हुए आगे निकलते दिखे. जिसके बाद नेहल चुडासमा ने अभिषेक पर सवाल खड़े किए. वो वीडियो में कहती दिख रही हैं कि हर टास्क में फिजिकल होता है. बस यहीं से अभिषेक और बसीर अली के बीच भी लड़ाई शुरू हो गई.

हालांकि, इस कैप्टेंसी टास्क के दौरान मृदुल तिवारी को चोट लग गई है. जहां आवेज और गौरव खन्ना तुरंत मृदुल को बाथरूम में लेकर पहुंचे. दरअसल उनके होंठ पर चोट लगी है, जिसके बाद मृदुल काफी दर्द में दिखाई दिए. जिसके चलते बिग बॉस को बीच में टास्क रोकना पड़ा. दो राउंड के खेल में दो कंटेस्टेंट्स के बीच कप्तानी तय होनी थी. कहा जा रहा है कि बसीर अली घर के नए कप्तान बन गए हैं. जिन्होंने अभिषेक को पीछे छोड़ा है.

नॉमिनेशन एपिसोड में छाए मृदुल

नॉमिनेशन टास्क के दौरान मृदुल तिवारी छाए रहे. सोशल मीडिया पर भी उनके गेम की काफी तारीफ की जा रही है. दरअसल बिन पेंदी का लोटा कहने के बाद उन्होंने कुनिका की खूब क्लास लगाई. वहीं तान्या को भी कई बातों का जवाब देते दिखाई दिए.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.