Breaking News in Hindi
ब्रेकिंग
ममता बनर्जी का हाथ इमामों के साथ, टीएमसी का मुस्लिम प्रेम 2026 में नफा दिलाएगा या नुकसान पहाड़ों से लेकर मैदानों तक बिगड़ेगा मौसम, कई राज्यों में आंधी-तूफान और बारिश, गिरेगी बिजली… कहीं पड़ें... बिहार: बिखर जाएगा इंडिया गठबंधन…राहुल-तेजस्वी की बैठक से पहले BJP का दावा खींचो, अंदर खींचो इससे ठीक होगा जुकाम…डॉक्टर ने बच्चे के हाथ में थमाई सिगरेट, वायरल वीडियो पर एक्शन सिलक्यारा सुरंग के ब्रेकथ्रू कार्यक्रम में पहुंचे CM धामी, टनल बनने से गंगोत्री-यमुनोत्री धाम के बीच... कैसे दूर होगा पेयजल संकट… बिहार में नल से हर घर स्वच्छ जल पहुंचाने पर चिंतन बेटी की शादी का अब क्या होगा? दामाद के साथ फरार हुई सास ने दिया ये जवाब छत्तीसगढ़ की PDS व्यवस्था सर्वश्रेष्ठ… CM साय ने सिविल सप्लाईज कॉर्पोरेशन के अध्यक्ष संजय श्रीवास्तव ... वक्फ या कोई और… किसकी जमीन पर बना ताजमहल? इन दस्तावेजों में मिलता है विवरण दामाद के साथ भागने वाली सास का सामने आया पहला VIDEO, पति को लेकर किए हैरान करने वाले खुलासे

अक्षय तृतीया पर सोना ना ला पाएं तो, घर लायें ये 5 सामान, मिलेगा अक्षय धन-धान्य का वरदान!

2

वैशाख मास में पड़ने वाली शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को अक्षय तृतीया या आखा तीज के नाम से जाना जाता है. मान्यता है कि इस दिन जो भी शुभ कार्य किये जाते हैं उनका अक्षय फल प्राप्त होता है. यही कारण है कि इसे अक्षय तृतीया कहा जाता है. माना तो ये भी जाता है कि सभी बारह महीनों की शुक्ल पक्षीय तृतीया शुभ होती हैं लेकिन वैशाख माह की तृतीया स्वयंसिद्ध मुहूर्तो में मानी गई है.

अक्षय तृतीया दिन सर्वसिद्ध मुहूर्त है और इस दिन किसी भी कार्य को बिना कोई पंचांग देखे किया जा सकता है. कोई भी शुभ, मंगल कार्य जैसे विवाह, गृह-प्रवेश, मुंडन, नामकरण भूमि-पूजा इत्यादि इस दिन करना शुभ माना जाता है. इसके साथ ही इस दिन वस्त्र-आभूषण,घर, भूखण्ड, वाहन आदि की खरीददारी भी अत्यंत शुभ होती है, लेकिन जो इन बड़ी चीजों की खरीददारी नहीं कर सकते तो वो निराश ना हों बस ये 5 चीजें अपने घर जरूर खरीदकर लायें…

रूई

सबसे पहली चीज है जो आपको घर में लेकर आनी है वो है रुई. तो सबसे पहले आप रुई लेकर आएं, इस दिन रुई खरीदना बहुत शुभ माना जाता है. इससे आपके कारोबार में खूब वृद्धि होती है.

सेंधा नमक

दूसरी चीज है जो आप घर लेकर जरूर आयें वो है सेंधा नमक. कहा जाता है कि इस दिन सेंधा नमक घर लाने से बरकत होती है लेकिन याद रहे इस दिन लायें हुए सेंधा नमक का सेवन ना करें.

मिट्टी के पात्र

तीसरी चीज है मिट्टी के पात्र यानि मिट्टी के बर्तन. इस दिन आप मिट्टी के पात्र जैसे घड़ा, कुल्हड़, सकोरा, दिए इत्यादि जरूर खरीदें. जो लोग सोना नहीं खरीद सकते उनके लिए मिट्टी के पात्र खरीदना बिल्कुल सोना खरीदने जैसा ही माना जाएगा.

जौं या पीली सरसों

अक्षय तृतीया पर जौं या पीली सरसों खरीदकर जरूर घर लाएं. कहा जाता है कि जौं या पीली सरसों खरीदने को सोना चांदी जैसी धातु खरीदने के जितना ही लाभ होता है.

कौड़ी

अक्षय तृतीया के दिन कौड़ी खरीदना बेहद शुभ माना जाता है. मान्यता है कि कौड़ी के साथ मां लक्ष्मी का भी आपके घर आगमन होता क्योंकि मां को कौड़ी बहुत पसंद है. इस दिन 11 कौड़ी खरीदकर लाल कपड़े में लपेटकर मां लक्ष्मी को अर्पित करनी चाहिए. ऐसा करने से धन-संपदा की कभी कमी नहीं होती.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.