Breaking News in Hindi
ब्रेकिंग
लातों के भूत बातों से नहीं, डंडे से ही मानेंगे…बंगाल हिंसा पर CM योगी का बयान कांग्रेस की महिला विधायक की दबंगई, गाड़ी पर चढ़ीं; BJP नेता का कॉलर पकड़कर पीटा गुजरात के व्यापारी को बिहार बुलाया, नालंदा में 2 दिन कैद रखा; फिर हत्या कर हाईवे के किनारे फेंका SIT बने और ममता सरकार से जवाब मांगा जाए… बंगाल में वक्फ कानून के खिलाफ हिंसा पर सुप्रीम कोर्ट में या... नोटिस से पटी दीवारें, कोर्ट के समन और बिखरे पड़े बिल… कुछ ऐसी है मेहुल चोकसी के फ्लैट की हालत अंबेडकर जयंती पर कन्या भोज! बुजुर्ग ब्राह्मण ने 101 दलित कन्याओं के धोए पैर, कराया भोजन बिहार: 3831 करोड़ रुपए का पुल, 3 दिन पहले CM ने किया उद्घाटन; अब आ गई दरार… मंत्री को देनी पड़ी सफाई दिल्ली में 55 लाख गाड़ियों का रजिस्ट्रेशन रद्द… जानिए सरकार ने क्यों लिया ये फैसला गजब! जेब में टिकट के पैसे नहीं, बन गया फर्जी लोको पायटल; RPF ने जब पकड़ा तो… गोल्डन ट्रायंगल से ऑपरेट हो रहा था हाई-टेक साइबर फ्रॉड, ED की चार्जशीट में बड़ा खुलासा

गुजरात के व्यापारी को बिहार बुलाया, नालंदा में 2 दिन कैद रखा; फिर हत्या कर हाईवे के किनारे फेंका

3

बिहार के जहानाबाद में दो दिन पहले नेशनल हाईवे के किनारे मिले शव की शिनाख्त हो गई है. यह शव गुजरात के एक बड़े व्यवसायी का है. वह चार दिन पहले पटना हवाई अड्डे पर उतरे थे और वहीं से उनका अपहरण हो गया था. पुलिस को मिले इनपुट के मुताबिक व्यवसायी को जालसाजों ने झांसा देकर पटना बुलाया था और उन्हें अगवा कर उगाही करने की कोशिश की. दो दिन साथ रखने के बाद भी जब जालसाजों को उनके पास से कुछ नहीं मिला तो हत्या कर शव को घोसी थाना क्षेत्र में हाईवे किनारे डाल दिया था.

घोसी थाना पुलिस को यह शव 12 अप्रैल की सुबह झुमकी गांव एवं मननपुर गांव के बीच में मिला. इसके बाद पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पहचान के लिए पोस्टमार्टम हाउस में रखवा दिया. इसी बीच सूचना मिली कि 11 अप्रैल को गुजरात के एक व्यापारी की गुमशुदगी पटना एयरपोर्ट थाने में दर्ज है. जब मिलान किया गया तो शव की पहचान हो गई. इसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की तो पूरा मामला खुलता चला गया. पता चला कि ये व्यवसायी साइबर फ्रॉड के शिकार हुए हैं.

एयरपोर्ट थाने में दर्ज है गुमशुदगी

दरअसल जालसाजों के जाल में फंसकर वह 10 अप्रैल को गुजरात से पटना आए थे. पटना एयरपोर्ट पर उतरकर उन्होंने जालसाजों से संपर्क किया और इसके बाद से ही वह लापता हो गए. व्यवसायी के परिजनों ने पटना एयरपोर्ट पुलिस को दिए शिकायत में बताया कि पटना एयरपोर्ट पहुंचने पर उनकी बात हुई थी, लेकिन उसके बाद से ही उनका फोन बंद जा रहा है. घोसी पुलिस की जांच में पता चला है कि बदमाशों ने व्यवसायी को अगवा करने के बाद नालंदा जिले के हिलसा थाना क्षेत्र में 2 दिनों तक रखा.

साइबर अपराधियों की कुंडली खंगाल रही पुलिस

इस दौरान बदमाशों ने उनसे उगाही की खूब कोशिश की, लेकिन कुछ हाथ नहीं लगा तो मार डाला. पुलिस के मुताबिक व्यवसायी की पीट-पीटकर हत्या हुई है. उसके शरीर पर कई जगह गहरे चोट के निशान हैं. मामले का खुलासा होने के बाद पटना, नालंदा और जहानाबाद की पुलिस इस वारदात के तार जोड़ने में जुट गई है. इसी क्रम में साइबर अपराधियों की कुंडली भी खंगाली जा रही है. हालांकि अभी तक जहानाबाद पुलिस ने इस संबंध में कोई मुकदमा दर्ज नहीं किया है.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.