मुरैना। मध्यप्रदेश के मुरैना जिले के दिमनी थाना क्षेत्र के कमथरी मौजा के द्वारिका पुरा गांव में सरकारी हैडपंप पर पानी भरने के ऊपर हुए विवाद के चलते दो गुटों के बीच करीब 20 मिनट तक लाठियां चलीं। दोनों पक्षों में विवाद का कारण पानी भरने को लेकर हुआ। मुरैना जिले में अगर पानी के संकट की बात की जाए तो जिलेभर में गर्मियों के समय पर पानी के लिए लोग परेशान होते हैं। जिले में नल जल योजना के नाम पर करोड़ों रुपए तो सरकार द्वारा खर्च किए गए हैं, लेकिन ग्रामीण इलाकों में इसका लाभ आज भी लोगों को नहीं मिल रहा है।
20 मिनट चले लाठी डंडों में 8 से अधिक महिला पुरुष और बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए और उन्हें जिला अस्पताल मुरैना में भर्ती कराया गया है। हालांकि, इस घटना में दोनों पक्षों की ओर से मामला पुलिस ने दर्ज कर लिया है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुरेंद्रपाल सिंह डावर का कहना है कि, मामला काफी गंभीर है। दोनों तरफ से मामला दर्ज कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है, लेकिन पानी के लिए मारपीट करना यह काफी चिंता का विषय भी है। दोनों पक्षों की मारपट का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। लाठियों के हमले में दोनों पक्ष के आधा दर्जन लोग घायल हुए हैं।
पुलिस के अनुसार, रामवरन प्रजापति व अवधेश प्रजापति के परिवार के बीच शासकीय हैडपंप में पानी भरने को लेकर विवाद हो गया। लाठियों के हमले में दोनों पक्ष के फरियादी सहित आधा दर्जन लोग घायल हुए हैं, उनका जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। ग्रामीण इलाकों में पानी का संकट गहराता हुआ नजर आ रहा है। इसलिए जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ-साथ जनप्रतिनिधियों को भी इस पर गंभीरता लेनी चाहिए, नहीं तो छोटे-छोटे विवाद बड़ी घटनाओं में बदल सकते हैं।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.