Breaking News in Hindi
ब्रेकिंग
लातों के भूत बातों से नहीं, डंडे से ही मानेंगे…बंगाल हिंसा पर CM योगी का बयान कांग्रेस की महिला विधायक की दबंगई, गाड़ी पर चढ़ीं; BJP नेता का कॉलर पकड़कर पीटा गुजरात के व्यापारी को बिहार बुलाया, नालंदा में 2 दिन कैद रखा; फिर हत्या कर हाईवे के किनारे फेंका SIT बने और ममता सरकार से जवाब मांगा जाए… बंगाल में वक्फ कानून के खिलाफ हिंसा पर सुप्रीम कोर्ट में या... नोटिस से पटी दीवारें, कोर्ट के समन और बिखरे पड़े बिल… कुछ ऐसी है मेहुल चोकसी के फ्लैट की हालत अंबेडकर जयंती पर कन्या भोज! बुजुर्ग ब्राह्मण ने 101 दलित कन्याओं के धोए पैर, कराया भोजन बिहार: 3831 करोड़ रुपए का पुल, 3 दिन पहले CM ने किया उद्घाटन; अब आ गई दरार… मंत्री को देनी पड़ी सफाई दिल्ली में 55 लाख गाड़ियों का रजिस्ट्रेशन रद्द… जानिए सरकार ने क्यों लिया ये फैसला गजब! जेब में टिकट के पैसे नहीं, बन गया फर्जी लोको पायटल; RPF ने जब पकड़ा तो… गोल्डन ट्रायंगल से ऑपरेट हो रहा था हाई-टेक साइबर फ्रॉड, ED की चार्जशीट में बड़ा खुलासा

MP में पानी की मांग करने पर 8 से अधिक लोगों पर FIR! महिलाओं और एसडीएम के बीच जमकर हुई तकरार

3

खंडवा : मध्य प्रदेश के खंडवा शहर में पीने के पानी की मांग कर रहे लोगों पर एफआईआर दर्ज करने का बड़ा मामला सामने आया है। यहां रविवार को शहर की बाहेती कॉलोनी की कुछ महिला एवं पुरुषों ने क्षेत्र में पानी नहीं आने को लेकर चक्का जाम किया था। जिसके बाद मौके पर पहुंचे एसडीएम ने एफआईआर की धमकी दी थी। हालांकि देर शाम एसडीएम ने अपनी सफाई में केवल समझाइश के तौर पर ऐसा कहना बताया था। जबकि सोमवार को जारी पुलिस रिपोर्ट के मुताबिक इस मामले में कॉलोनी के 8 से अधिक लोगों सहित मौके पर पहुंचे निगम के नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस नेताओं पर भी मामला दर्ज किया गया है

खंडवा शहर के कई क्षेत्रों में इस समय भीषण जल संकट का सामना करना पड़ रहा है। यहां पानी सप्लाई करने वाली विश्वा कंपनी की पाइपलाइन आए दिन फूट रही है। जिसके चलते शहर में पेयजल वितरण की व्यवस्था ठप हो रही है। ऐसे में इस गर्मी में पीने के पानी को लेकर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है। जिसके चलते ये गुस्साए लोग पानी के लिए सड़कों पर आकर प्रदर्शन करने को मजबूर हैं। रविवार को भी शहर के एसएन कॉलेज के पीछे स्थित बाहेती कॉलोनी के रहवासियों ने पीने के पानी की मांग करते हुए मुख्य सड़क पर आकर चक्का जाम करने की कोशिश की थी। इसके बाद मौके पर पहुंचे जिला प्रशासन के अधिकारियों ने उन्हें समझाइश दी थी। हालांकि इस दौरान वहां पहुंचे खंडवा एसडीएम बजरंग सिंह बहादुर की स्थानीय महिलाओं से बहस भी हुई थी। जिसमें एसडीएम ने उन्हें एफआईआर करने की धमकी दी थी। जिसका एक वीडियो भी जमकर शहर में वायरल हुआ था। हालांकि इसके बाद देर शाम एसडीएम ने अपनी सफाई में कहा था कि, उन्होंने केवल समझाइश के तौर पर ही ऐसा कहा था। उनका कार्रवाई का कोई इरादा नहीं था।

लेकिन सोमवार सुबह जारी पुलिस रिपोर्ट के मुताबिक पीने के पानी के लिए प्रदर्शन कर रही इन महिलाओं सहित वहां पहुंचे निगम के नेता प्रतिपक्ष दीपक उर्फ मल्लू राठौर एवं कांग्रेस नेता अर्श पाठक पर भी मामला दर्ज किया गया है। इस मामले में पुलिस ने सिविल लाइन निवासी निगम इंजीनियर की शिकायत पर दोपहर में ही आठ से अधिक लोगों पर बीएनएस की धारा 223 के अंतर्गत कार्रवाई की है। जिसमें बाहेती कॉलोनी की तीन महिलाओं समेत 8 नामजद एवं अन्य लोगों पर मामला दर्ज किया गया है।

पुलिस रिपोर्ट में लिखा गया गया है कि, आरोपीगण द्वारा एसएन कॉलेज के पीछे बाहेती कालोनी के तिराहे पर खंडवा जसवाडी रोड पर, रोड रोककर चक्का जाम कर उत्पात मचाने तथा जिला दण्डाधिकारी महोदय के आदेश का उल्लंघन किया गया है। वहीं इस कार्रवाई को लेकर नेता प्रतिपक्ष मल्लू राठौर ने इसे अन्याय बताते हुए कहा कि, कांग्रेस के कार्यकर्ता एवं वे स्वयं तो वहां प्रशासन के अधिकारियों और आम लोगों के बीच हो रही तकरार को सुलझाने और समझाइश देकर मामला शांत कराने गए थे। ऐसे में आम लोगों सहित उन पर मुकदमा दर्ज करना अन्याय है।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.