मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस सांसद दिग्विजय सिंह को राज्यसभा में वक्फ (संशोधन) विधेयक का विरोध करना भारी पड़ रहा है. प्रदेश में कांग्रेस नेता को ‘गद्दार’ बताने वाले पोस्टर लगाए गए हैं. वहीं, इसको लेकर दिग्विजय सिंह और बीजेपी के बीच रविवार को एक वाकयुद्ध छिड़ गया. कांग्रेस नेता ने बीजेपी कार्यकर्ता को आईएसआई एजेंट बताया है. वहीं, बीजेपी भी लगातार पलटवार कर रही है.
यह विवाद तब शुरू हुआ, जब कथित रूप से बीजेपी युवा मोर्चा (BJYM) ने दिग्विजय सिंह को ‘गद्दार’ के रूप में चित्रित करने वाले पोस्टर गुना और अन्य शहरों में लगाए. इन पोस्टर में राज्यसभा में वक्फ (संशोधन) विधेयक का विरोध करने के लिए कांग्रेस सांसद की आलोचना की गई. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए दिग्विजय सिंह ने दावा किया कि गद्दार तो बीजेपी कार्यकर्ता हैं जिन्होंने आईएसआई एजेंट के रूप में काम किया है.
दिग्विजय सिंह ने क्या कुछ कहा?
कांग्रेस के राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने ‘एक्स’ पर आईएसआई एजेंट के रूप में काम करने वाले कथित बीजेपी कार्यकर्ताओं के नाम उजागर किए. उन्होंने कहा, ‘पाकिस्तान से अलग-अलग खातों में धन जुटाना, वॉयस ओवर के जरिए पाकिस्तानियों से बात करना. आप उन्हें क्या कहेंगे? गद्दार? जय सिया राम.’ आतंकवाद रोधी दस्ते (एटीएस) ने मध्य प्रदेश के कई स्थानों से 2017 में जासूसी गिरोह का हिस्सा होने के आरोप में 11 लोगों को गिरफ्तार किया था.
सिंह ने ‘भगवा आतंकवाद’ शब्द गढ़ा- BJP
इस बीच, राज्य के कैबिनेट मंत्री विश्वास सारंग ने कांग्रेस के दिग्गजों पर सुर्खियां बटोरने के लिए सनसनीखेज बयान देने का आरोप लगाया. उन्होंने पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस नेता ने ‘भगवा आतंकवाद’ शब्द गढ़ा था जो सनातन धर्म को बदनाम करता है. सारंग ने कहा, ‘उन्होंने आतंकवादी अफजल को अफजल गुरु कहा, हाफिज सईद का महिमामंडन करने के लिए उसके लिए जी का इस्तेमाल किया.’
‘पोस्टर जनता ने लगाए हैं, बीजेपी ने नहीं’
विश्वास सारंग ने कहा कि दिग्विजय सिंह, जाकिर नाइक जैसे विघटनकारी व्यक्तियों के सम्मान में मंच साझा किया, हमारी सेना और सैनिकों का अपमान करने के लिए बटला हाउस मुठभेड़, हवाई हमले और सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल उठाए. वह हमेशा देश को तोड़ने के लिए बयान देते हैं. उन्होंने हमेशा बिना तथ्यों के आरोप लगाए. उन्होंने दावा किया कि दिग्विजय सिंह को निशाना बनाने वाले पोस्टर जनता ने लगाए हैं, बीजेपी ने नहीं.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.