41 डिग्री का टॉर्चर, दिल्ली में बढ़ेगी गर्मी… हरियाणा से पंजाब में भी लू का अलर्ट, इन राज्यों में होगी बारिश
देश में कहीं बारिश से मौसम सुहाना बना हुआ है तो कहीं चिलचिलाती गर्मी लोगों को परेशान कर रही है. राजधानी दिल्ली में बारिश के बाद जहां लोगों को भीषण गर्मी से कुछ राहत मिली थी. वहीं अब फिर से दिल्ली का पारा चढ़ता हुआ दिख रहा है. इस हफ्ते दिल्ली के तापमान में बढ़ोतरी का अनुमान है यानी दिल्ली वालों को इस हफ्ते लू का सामना करना पड़ सकता है. क्योंकि दिल्ली का तापमान 40 डिग्री पहुंचने की संभावना है.
मौसम विभाग के मुताबिक 15 से 19 अप्रैल के बीच दिल्ली के तापमान में उतार-चढ़ाव देखने को मिलेगा, जहां 15 अप्रैल को अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस, 15 अप्रैल को अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस, फिर 18 अप्रैल को अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस और 19 अप्रैल को अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. इस दौरान हीटवेव का अलर्ट जारी किया गया है. हालांकि इस दौरान तेज हवाएं चलने की बात भी कही गई है.
इन राज्यों में बारिश का अलर्ट
अगले 5 दिनों के दौरान पूर्वोत्तर और उससे सटे पूर्वी भारत के , अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा और नागालैण्ड में बिजली गिरने और तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है. साथ ही आज महाराष्ट्र के मैदानी इलाकों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. इसके अलावा आज से 16 अप्रैल के दौरान असम और मेघालय में भारी बारिश हो सकती है. 14 अप्रैल को पश्चिम बंगाल, ओडिशा, छत्तीसगढ़, आंध्र प्रदेश, झारखंड और मध्य प्रदेश में ओलावृष्टि की संभावना है. यही नहीं अगले 5 दिनों तक तमिलनाडु, कर्नाटक, तेलंगाना में भी बारिश का अलर्ट है.
राजस्थान में लू चलने की संभावना
14 से 18 अप्रैल के दौरान यानी अगले 5-6 दिनों के दौरान उत्तर-पश्चिम भारत में अधिकतम तापमान में 3-5 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होने की संभावना है. मध्य भारत में अगले 6 दिनों में तापमान में 2-4 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी का अनुमान लगाया गया है. इसके अलावा राजस्थान में अगले कुछ दिनों लू चलने का भी अलर्ट जारी किया गया है, जहां 14 से 19 अप्रैल तक राजस्थान के अलग-अलग स्थानों पर लू चलने की संभावना है.
अलग-अलग राज्यों का तापमान
तेलंगाना, मध्य प्रदेश, गुजरात, पंजाब, हरियाणा में भी लू चलने का अनुमान है. आज यानी 14 अप्रैल को मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, छत्तीसगढ़, ओडिशा, दिल्ली में अधिकतम तापमान 39-42 डिग्री सेल्सियस और हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, कर्नाटक में 36-38 डिग्री सेल्सियस, पंजाब, बिहार, पूर्वोत्तर भारत और जम्मू और कश्मीर, दक्षिणी हिमाचल प्रदेश और दक्षिणी उत्तराखंड में 30-35 डिग्री सेल्सियस तापमान रहने का अनुमान है. उत्तराखंड में इस समय बारिश और बर्फबारी का दौर थम गया है और पहाड़ों पर धूप खिलती हुई नजर आ रही है.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.