Breaking News in Hindi
ब्रेकिंग
केसरी 2 से अक्षय कुमार बॉक्स ऑफिस पर करेंगे चमत्कार…? चार साल से नहीं दी एक भी ब्लॉकबस्टर मूवी पंजाब किंग्स के खिलाफ KKR ने की चीटिंग? अंपायर ने मैदान पर पकड़ी ये गलती, टेस्ट में 2 खिलाड़ी फेल सीधे 1100 रुपये बढ़ा सोने का दाम! 94000 पार कर रिकॉर्ड हाई पर पहुंची 10 ग्राम की कीमत Instagram-Facebook ही नहीं Snapchat से भी करें कमाई, ये है तरीका अक्षय तृतीया पर सोना ना ला पाएं तो, घर लायें ये 5 सामान, मिलेगा अक्षय धन-धान्य का वरदान! नेतन्याहू के गुस्से से यहूदी भी नहीं बचे, नींद में सो रहे 550 इजराइलियों पर IDF ने गिरा दिया बम गर्मियों में इस तरह लगाएं मुल्तानी, चेहरा बनेगा सॉफ्ट और शाइनी इंदौर में मिली राहुल की लाश… दुल्हन ही निकली कातिल, 36 बार चाकू से किया हमला, फिर बॉयफ्रेंड को फोन क... पुलिस कमिश्नर के तबादले पर विधायक के घर जश्न, ढोल की थाप पर थिरके समर्थक कबाड़ी वालों से एक रुपये किलो के हिसाब से वसूलते थे रंगदारी, नोएडा के गैंग की कहानी

कोर्ट के फैसले से पहले ही… दो भाइयों ने रिश्तेदार की कर दी हत्या, फिर हो गई रफूचक्कर

6

झारखंड के खूंटी जिला के मारंगहादा थाना के गड़ामडा गांव में दो भाइयों ने मिलकर अपने एक रिश्तेदार की हत्या कर दी. दोनों ने अपने रिश्तेदार पर धारदार हथियार से हमला किया और उसे मार डाला. दोनों भाइयों ने पहले शख्स को मारने की पूरी प्लानिंग की और उसके बाद साजिश के तहत घात लगाकर दोनों ने मिलकर उसकी हत्या कर दी. दोनों का शख्स के साथ जमीनी विवाद चल रहा था, जिसका अभी कोर्ट से फैसला आना बाकी थी. लेकिन इससे पहले ही उन्होंने युवक की हत्या कर दी.

दरअसल ये मामला जमीनी विवाद से जुड़ा है, जहां गड़ागडा के ही रहने वाले दो सगे भाई बुद्धू मुंडा और अछू मुंडा ने जमीन पर कब्जा करने की नीयत से अपने ही रिश्तेदार गंगो मुंडा की हत्या कर दी. बुद्धू मुंडा और अछू मुंडा ने गंगो मुंडा को उस वक्त मौत के घाट उतारा, जब वह गांव के ही तालाब में स्नान करने के लिए गया था. तभी दोनों ने उसे मार डाला.

दोनों भाई मौके से फरार हो गए

पहले दोनों भाइयों ने गंगो मुंडा को धमकी दी कि जमीनी विवाद के मामले में वह पीछे हट जाए. जब गंगो मुंडा राजी नहीं हुए तो दोनों ने धारदार हथियार से उनके सिर और गर्दन पर एक के बाद एक ताबड़तोड़ हमला कर उसे मौत की नींद सुला दिया. हत्याकांड की घटना को अंजाम देने के बाद दोनों भाई मौके से फरार हो गए. मामले की सूचना मिलते ही गड़ामडा गांव में हड़कंप मच गया.

एक भाई ने कर दिया सरेंडर

हमले की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल खूंटी भेजा. पुलिस मामले की जांच में जुटी तो एक आरोपी बुद्धू मुंडा को ग्रामीणों की मदद से गिरफ्तार कर लिया गया. हालांकि यह भी कहा जा रहा है कि बुद्धू मुंडा ने खुद ही हत्या के बाद थाना में जाकर पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया, जबकि इस मामले में दूसरा आरोपी अछू मुंडा अभी भी फरार है, जिसकी धर पकड़ के लिए पुलिस ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.