Breaking News in Hindi
ब्रेकिंग
लातों के भूत बातों से नहीं, डंडे से ही मानेंगे…बंगाल हिंसा पर CM योगी का बयान कांग्रेस की महिला विधायक की दबंगई, गाड़ी पर चढ़ीं; BJP नेता का कॉलर पकड़कर पीटा गुजरात के व्यापारी को बिहार बुलाया, नालंदा में 2 दिन कैद रखा; फिर हत्या कर हाईवे के किनारे फेंका SIT बने और ममता सरकार से जवाब मांगा जाए… बंगाल में वक्फ कानून के खिलाफ हिंसा पर सुप्रीम कोर्ट में या... नोटिस से पटी दीवारें, कोर्ट के समन और बिखरे पड़े बिल… कुछ ऐसी है मेहुल चोकसी के फ्लैट की हालत अंबेडकर जयंती पर कन्या भोज! बुजुर्ग ब्राह्मण ने 101 दलित कन्याओं के धोए पैर, कराया भोजन बिहार: 3831 करोड़ रुपए का पुल, 3 दिन पहले CM ने किया उद्घाटन; अब आ गई दरार… मंत्री को देनी पड़ी सफाई दिल्ली में 55 लाख गाड़ियों का रजिस्ट्रेशन रद्द… जानिए सरकार ने क्यों लिया ये फैसला गजब! जेब में टिकट के पैसे नहीं, बन गया फर्जी लोको पायटल; RPF ने जब पकड़ा तो… गोल्डन ट्रायंगल से ऑपरेट हो रहा था हाई-टेक साइबर फ्रॉड, ED की चार्जशीट में बड़ा खुलासा

कोर्ट के फैसले से पहले ही… दो भाइयों ने रिश्तेदार की कर दी हत्या, फिर हो गई रफूचक्कर

4

झारखंड के खूंटी जिला के मारंगहादा थाना के गड़ामडा गांव में दो भाइयों ने मिलकर अपने एक रिश्तेदार की हत्या कर दी. दोनों ने अपने रिश्तेदार पर धारदार हथियार से हमला किया और उसे मार डाला. दोनों भाइयों ने पहले शख्स को मारने की पूरी प्लानिंग की और उसके बाद साजिश के तहत घात लगाकर दोनों ने मिलकर उसकी हत्या कर दी. दोनों का शख्स के साथ जमीनी विवाद चल रहा था, जिसका अभी कोर्ट से फैसला आना बाकी थी. लेकिन इससे पहले ही उन्होंने युवक की हत्या कर दी.

दरअसल ये मामला जमीनी विवाद से जुड़ा है, जहां गड़ागडा के ही रहने वाले दो सगे भाई बुद्धू मुंडा और अछू मुंडा ने जमीन पर कब्जा करने की नीयत से अपने ही रिश्तेदार गंगो मुंडा की हत्या कर दी. बुद्धू मुंडा और अछू मुंडा ने गंगो मुंडा को उस वक्त मौत के घाट उतारा, जब वह गांव के ही तालाब में स्नान करने के लिए गया था. तभी दोनों ने उसे मार डाला.

दोनों भाई मौके से फरार हो गए

पहले दोनों भाइयों ने गंगो मुंडा को धमकी दी कि जमीनी विवाद के मामले में वह पीछे हट जाए. जब गंगो मुंडा राजी नहीं हुए तो दोनों ने धारदार हथियार से उनके सिर और गर्दन पर एक के बाद एक ताबड़तोड़ हमला कर उसे मौत की नींद सुला दिया. हत्याकांड की घटना को अंजाम देने के बाद दोनों भाई मौके से फरार हो गए. मामले की सूचना मिलते ही गड़ामडा गांव में हड़कंप मच गया.

एक भाई ने कर दिया सरेंडर

हमले की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल खूंटी भेजा. पुलिस मामले की जांच में जुटी तो एक आरोपी बुद्धू मुंडा को ग्रामीणों की मदद से गिरफ्तार कर लिया गया. हालांकि यह भी कहा जा रहा है कि बुद्धू मुंडा ने खुद ही हत्या के बाद थाना में जाकर पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया, जबकि इस मामले में दूसरा आरोपी अछू मुंडा अभी भी फरार है, जिसकी धर पकड़ के लिए पुलिस ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.