Breaking News in Hindi
ब्रेकिंग
गाजा के एक मुसलमान को मारने के लिए 3.5 लाख का खर्च, अमेरिका के साथ नेतन्याहू की नई डील साली थी घर पर अकेली, देखते ही जीजा की डोल गई नियत… बंद कमरे में कर डाली ऐसी हरकत, पहुंचा जेल चीन के साथ काट रहे केक तो बर्बाद कर देगा ट्रंप टैरिफ… लोकसभा में राहुल गांधी का हमला पश्चिम बंगाल शिक्षक भर्ती: ममता सरकार को सुप्रीम कोर्ट से झटका, 25000 भर्ती रद्द करने का कलकत्ता हाई... ध्रुवीकरण को बढ़ावा-संविधान पर हमला… मोदी सरकार पर बरसीं सोनिया गांधी, बोलीं- देश बन रहा सर्विलांस स... शाहरुख खान की बीवी गौरी ने खेला ऐसा दांव, चुटकियों में हुई करोड़ों की कमाई वक्फ संशोधन बिल पर कांग्रेस ने शुरू की तैयारी, शाम 6 बजे खरगे ने बुलाई बैठक, कल सांसदों संग मीटिंग क... वक्फ पर TDP का बड़ा ऐलान, हम मोदी सरकार के साथ, लोकसभा में विधेयक का करेंगे समर्थन 1 लाख रुपये में किराए पर बुलाए हत्यारे, महिला ने बेटी के साथ मिलकर बनाया पति की हत्या का प्लान… क्यो... लूट लिया बैंक,17 किलो सोना लेकर फरार…वेब सीरिज Money Heist देख दो भाइयों ने बनाया था प्लान

एक-एक जान बचाने की जद्दोजहद, सैकड़ों उजड़े आशियाने, बैंकॉक में तबाही का ये कैसा मंजरएक-एक जान बचाने की जद्दोजहद, सैकड़ों उजड़े आशियाने, बैंकॉक में तबाही का ये कैसा मंजर

4

7.7 तीव्रता के भूकंप ने जहां म्यांमार के कई इलाकों में भीषण तबाही मचाई है तो वहीं थाईलैंड के बैंकॉक शहर को भी हिलाकर रख दिया. यहां कई इमारतें जमींदोज़ हो गईं.

28 मार्च का दिन म्यांमार और थाईलैंड में तबाही लेकर आया. 7.7 तीव्रता के भूकंप से जहां म्यांमार में सैकड़ों आशियाने उजड़ गए तो थाईलैंड के बैंककॉक में ऊंची-ऊंची इमारतें ताश के पत्तों की तरह बिखर गईं. भूकंप से तबाही की 1 नहीं कई ऐसी तस्वीरें सामने आ रहीं हैं, जो इसकी ताकत और विनाश की साक्षात गवाही देती हैं.

जहां कल तक गगनचूंबी इमारत थी वहां अब मलबे का ढेर

ये वीडियो थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक का है जहां एक निर्माणाधीन इमारत भूकंप का कहर नहीं झेल पाई. महज 5 सेकंड में ये गगनचुंबी इमारत जमींदोज हो गई. अब इस इमारत के गिरने के कई वीडियो सामने आ रहे हैं, जिन्हें अलग-अलग एंगल से कैप्चर किया गया. वीडियो में 30 मंजिला इमारत के बिखरने और भूकंप से लोगों में भरे खौफ को देखा जा सकता है. टीवी 9 भारतवर्ष की टीम भूकंप के बाद बैंककॉक के ताजा हालात जानने के लिए यहां पहुंची, जहां कल तक ये गगनचूंबी इमारत मौजूद थी लेकिन अब यहां मलबे का ढेर है.

ये बैंकॉक की 50 मंजिला इमारत एश्तन असोक रामा का वीडियो है. भूकंप के दौरान यहां प्रलय जैसा मंजर था. इस इमारत के रूफटॉप पर बने स्वीमिंग पूल का पानी ओवरफ्लो हो गया और जमीन पर गिरने लगा. जिस वक्त भूकंप आया तब स्वीमिंग पूल में भी कई लोग मौजूद थे. जो अपनी जान बचाने के लिए पूल से निकलकर भागे. कुछ सेकंड के फासले से इन लोगों ने मौत को मात दी.

म्यांमार के कुछ इलाकों में बर्बादी के सिवा कुछ नहीं बचा

बैंकॉक को भूकंप के झटकों ने हिलाकर रख दिया तो वहीं भूकंप का केंद्र रहे म्यांमार में भीषण तबाही मची है. भूकंप के झटकों से लोग डरे हुए हैं. म्यांमार के कुछ इलाकों में बर्बादी के सिवा कुछ नहीं बचा है.

एक-एक जान बचाने की जद्दोजहद

इस तरह की तस्वीरों ने दुनिया भर को दहला कर रख दिया है. एक-एक जान बचाने के लिए रेस्क्यू टीमें जद्दोजहद कर रही हैं. मलबे में फंसे लोगों को बाहर निकाला जा रहा है. म्यांमार में भूकंप से अबतक 1600 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. 3000 से ज्यादा लोग घायल है, जिनका इलाज जारी है. बैंकॉक में भूकंप से 10 लोगों की मौत हुई है. वहीं 16 लोग घायल हैं जबकि 101 लापता हैं.

म्यांमार में भूकंप से मची तबाही के बाद अलग-अलग देशों से मदद और राहत सामग्री पहुंचनी शुरू हो चुकी है. भारत ने म्यांमार के लिए ऑपरेशन ब्रह्मा शुरू किया है. ये म्यांमार के यांगून एयरपोर्ट का वीडियो है, जहां भारतीय सेना का विमान राहत सामग्री लेकर पहुंचा.

भारत के अलावा म्यांमार की मदद के लिए अमेरिका, रूस, चीन, साउथ कोरिया, मलेशिया और सिंगापुर ने मदद भेजनी शुरू कर दी है. साफ है म्यांमार में कई दशकों बाद इतना भीषण भूकंप आया है, जिसने देश के कई शहरों में जबरदस्त तबाही मचाई है, जिससे उभरने में म्यांमार को एक लंबा वक्त लगेगा.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.