Breaking News in Hindi
ब्रेकिंग
भूकंप के झटकों से थर्राया अफगानिस्तान, कश्मीर तक कांपी धरती; रिक्टर पैमाने पर 5.9 रही तीव्रता 99 साल पुराना संगठन, 150 से ज्यादा देशों में मौजूदगी…तब्लीगी जमात की ये बातें जानते हैं आप? करणी नहीं ये योगी सेना… आगरा में अखिलेश यादव बोले- सरकार से हो रही फंडिंग महाराष्ट्र की सियासत में जैन समुदाय का कितना प्रभाव? विधानसभा चुनाव में दिखा चुके हैं अपनी ताकत दिल्ली के मुस्तफाबाद में इमारत ढहने से 4 लोगों की मौत, CCTV में दिखा खौफनाक मंजर साध्वी प्राची ने की पुरुष आयोग की मांग, बोलीं- महिलाओं में आ रहे पश्चिम के संस्कार रूह अफजा का तो मैंने नाम ही नहीं लिया, मतलब वो जिहाद कर रहे हैं… वृंदावन में बोले बाबा रामदेव ‘ताबूत में आखिरी कील ठोकनी होगी…’ हिंसा पीड़ितों से मिलने मालदा पहुंचे राज्यपाल सीवी आनंद बोस बीड में महिला वकील की पिटाई, ग्राम प्रधान ने लाठी-डंडों और पाइप से मारा; हो गई बेहोश राम मंदिर में जमीन के नीचे परिक्रमा, बनी 80 मीटर लंबी सुरंग; जानिए कैसे और क्यों है खास

तेलंगाना टनल हादसा: 16 दिन बाद भी नहीं मिली कोई सफलता, सुरंग में से एक का शव मिला

10

तेलंगाना के नागरकुरनूल में एसएलबीसी सुरंग में फंसे आठ लोगों को बचाने के प्रयास लगातार जारी हैं. 16 दिनों के बाद भी कोई सफलता नहीं मिल पाई है. आज यानी रविवार को बचाव दल को सुरंग के अंदर एक शव मिला है. शव मशीन में फंसा हुआ है. शव को निकालने के लिए मशीन को काटा जा रहा है. खोजी कुत्तों के बाद अब इस रेस्क्यू ऑपरेशन में रोबोट को तैनात करने का फैसला लिया है.

सरकार उन मजदूरों को बाहर निकालने (जिंदा या मुर्दा) के लिए रोबोट का सहारा लेने का फैसला किया है. 22 फरवरी को सुरंग का एक हिस्सा ढह जाने के बाद से ये आठ लोग अंदर फंसे हुए हैं. केरल पुलिस के शव खोजने वाले विशेष प्रशिक्षित कुत्तों को भी बचाव अभियान में शामिल किया है. इन कैडेवर डॉग्स को विशेष रूप से लापता लोगों और शवों का पता लगाने के लिए प्रशिक्षित किया जाता है.

22 फरवरी से जारी है रेस्क्यू ऑपरेशन

उधर, एनडीआरएफ, सेना और अन्य एजेंसियां युद्ध स्तर पर बचाव कार्य में जुटी हैं. टीबीएम से रास्ता बनाने का काम जारी है. 22 फरवरी को सुरंग की छत ढहने के बाद अंदर फंसे आठ श्रमिकों के लिए बचाव अभियान जारी है. इन लोगों को बाहर निकालने के लिए अब तक के सारे प्रयास असफल साबित हुए हैं. अब देखना यह होगा रोबोट क्या कमाल कर पाता है.

सुरंग में होगी रोबोट की तैनाती

तेलंगाना के सिंचाई मंत्री एन उत्तम कुमार रेड्डी ने कल सुरंग स्थल का दौरा किया था. इस दौरान उन्होंने अगल-अलग संगठनों के अधिकारियों के साथ चल रहे बचाव अभियान की समीक्षा की. उन्होंने अधिकारियों को रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए सुंरग में रोबोट तैनात करने के लिए तत्काल कदम उठाने का निर्देश दिया. मंत्री ने कहा कि सरकार रोबोट विशेषज्ञों की सेवाओं का इस्तेमाल करेगी. इसके लिए सरकार करीब 4 करोड़ रुपए खर्च करेगी.

11 मार्च को CM रेड्डी कर सकते हैं दौरा

जानकारी के मुताबिक, तेलंगाना के सीएम रेवंत रेड्डी 11 मार्च को फिर से सुरंग स्थल का दौरा कर बचाव अभियान की समीक्षा करेंगे. इससे पहले सीएम रेड्डी ने 2 मार्च को घटनास्थल का दौरा किया था.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.