Breaking News in Hindi
ब्रेकिंग
महाराष्ट्र में बदल सकती है राजनीति की दिशा, इन 7 कारणों से एक साथ नजर आ सकते हैं राज और उद्धव ठाकरे सीलमपुर हत्याकांड: बच कैसे गया था कुनाल! वो बात जिसके बाद लेडी डॉन जिकरा पर सवार हुआ हत्या का भूत वो आधी हिंदू, आधी मियां…नाम रखा जाए ममता बेगम… BJP नेता विनय कटियार का हमला 62 की उम्र में शादी, दूसरे ही दिन दुल्हन ने कर दिया कांड; डेढ़ महीने से चक्कर काट रहे बुजुर्ग J-K: किश्तवाड़ में धंसी जमीन; 22 परिवारों को किया गया शिफ्ट, क्या ये है भूस्खलन का जिम्मेदार? भाभी से पड़ोसी का चल रहा था अफेयर, देवर को पता चला तो प्रेमी ने लगा दिया ठिकाने हमें धोखे से जहर खिलाया… मौत से पहले दंपत्ति ने भेजा वॉयस मैसेज, हैरान कर देगा ये डबल मर्डर केस गाजियाबाद: नाबालिग से टीचर ने दो साल तक किया हैवानियत, प्रेग्नेंट हुई तो अबॉर्शन भी कराया; ऐसे हुआ ख... जिस प्यार के लिए कराया लिंग परिवर्तन, उसी ने किन्नर के लिए छोड़ दिया साथ; लड़का से लड़की बने सन्नी क... सास को लेकर घर पहुंचा राहुल, गांव वालों ने खदेड़ा; पिता बोले- यहां क्यों आए?

आर्केस्ट्रा डांसर की मांग में भरा सिंदूर, अब कहां गायब हो गया लड़का? ‘पत्नी’ का भी नहीं उठा रहा फोन

6

बिहार के नालंदा में बसंत पंचमी के दिन एक युवक ने सरेआम स्टेज पर चढ़कर आर्केस्ट्रा डांसर की मांग में सिंदूर भर दिया था. उसे अपनी पत्नी भी स्वीकार किया. यह वीडियो चंद लम्हों में देखे ही देखते वायरल भी हो गया. लेकिन अब इस केस में नया मोड़ आ गया है. आर्केस्ट्रा डांसर ने कहा कि तीन दिन से अब वो युवक न तो उसका फोन उठा रहा है. न ही उसके घर वाले उस लड़की को स्वीकार कर रहे हैं.

लड़की का नाम पारो आरती है. पारो ने एक के बाद कई वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किए. बताया कि मांग में सिंदूर वाला उसका वीडियो जब से वायरल हुआ है, तभी से उसके घर वालों ने उससे रिश्ता खत्म कर लिया. अब लड़के का भी कोई अता पता नहीं है, जिसने उसी मांग भरी थी. लड़के के पिता भी उसे लेकर कई झूठी बातें फैला रहे हैं.

पारो आरती ने कहा- मुझे लोग बांग्लादेशी बता रहे हैं. लेकिन मैं बिहार की ही हूं. बांग्लादेशी नहीं. बसंत पंचमी के दिन गुलशन नामक लड़के ने मेरी मांग में सिंदूर भर दिया. मैं उस लड़के को जानती तक नहीं. वो शराब पीकर स्टेज पर चढ़ा फिर ये हरकत कर दी. अब मैं उसकी पत्नी हूं और उसी के घर में रहूंगी. क्योंकि मेरे आर्केस्ट्रा में डांस करने की बात से पहले ही मेरे घर वाले नाराज हैं. अब वीडियो वायरल हुआ तो वो मुझे घर में भी नहीं आने दे रहे हैं. मैं कहां जाऊं समझ नहीं आ रहा.

‘मैं शादीशुदा नहीं थी’

वीडियो में पारो ने कहा- मेरे ससुर कह रहे हैं कि मैं पहले से ही शादीशुदा हूं. वो पहले यह बात साबित करें. क्योंकि मेरी पहले कोई शादी नहीं हुई थी. वो कह रहे थे कि उनके बेटे ने मेरी मांग में आबिर डाला था. ये भी झूठ है. उनके बेटे ने मुझसे शादी की है. अब मैं उनके घर की बहू हूं. मैं उनके घर पर ही रहूंगी. अब उनका बेटा भी मेरा फोन नहीं उठा रहा. न ही उसका कुछ पता है मुझे.

दोनों के वीडियो हो रहे वायरल

इन वीडियो के वायरल होने के बाद यह लव स्टोरी अब नया मोड़ लेते दिख रही है. गुलशन ने अभी तक इस बारे में कुछ नहीं कहा है. देखना ये होगा कि कौन सच बोल रहा है और कौन झूठ. लड़की और लड़के के पिता के वीडियो भी सोशल मीडिया पर अब वायरल होने लगे हैं.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.