Breaking News in Hindi
ब्रेकिंग
लातों के भूत बातों से नहीं, डंडे से ही मानेंगे…बंगाल हिंसा पर CM योगी का बयान कांग्रेस की महिला विधायक की दबंगई, गाड़ी पर चढ़ीं; BJP नेता का कॉलर पकड़कर पीटा गुजरात के व्यापारी को बिहार बुलाया, नालंदा में 2 दिन कैद रखा; फिर हत्या कर हाईवे के किनारे फेंका SIT बने और ममता सरकार से जवाब मांगा जाए… बंगाल में वक्फ कानून के खिलाफ हिंसा पर सुप्रीम कोर्ट में या... नोटिस से पटी दीवारें, कोर्ट के समन और बिखरे पड़े बिल… कुछ ऐसी है मेहुल चोकसी के फ्लैट की हालत अंबेडकर जयंती पर कन्या भोज! बुजुर्ग ब्राह्मण ने 101 दलित कन्याओं के धोए पैर, कराया भोजन बिहार: 3831 करोड़ रुपए का पुल, 3 दिन पहले CM ने किया उद्घाटन; अब आ गई दरार… मंत्री को देनी पड़ी सफाई दिल्ली में 55 लाख गाड़ियों का रजिस्ट्रेशन रद्द… जानिए सरकार ने क्यों लिया ये फैसला गजब! जेब में टिकट के पैसे नहीं, बन गया फर्जी लोको पायटल; RPF ने जब पकड़ा तो… गोल्डन ट्रायंगल से ऑपरेट हो रहा था हाई-टेक साइबर फ्रॉड, ED की चार्जशीट में बड़ा खुलासा

बंद हो रहा NCR का ये टोल प्लाजा, हरियाणा से राजस्थान जाने वालों को मिलेगी बड़ी राहत

6

हरियाणा सरकार जल्द ही एक टोल टैक्स को खत्म करने जा रही है. 17 फरवरी को नूंह में पुन्हाना-जुरहेड़ा रोड पर स्थित टोल प्लाजा को बंद कर दिया जाएगा. इससे NCR में रहने वाले लोगों को और हरियाणा से राजस्थान जाने वालों को बड़ी राहत मिलेगी. यही नहीं, उम्मीद है कि गुरुग्राम-फरीदाबाद और सोहना-बल्लभगढ़ रोड पर भी टोल खत्म किया जाएगा.

जानकारी के मुताबिक, पुन्हाना-जुरहेड़ा रोड के टोल प्लाजा-42 को सोमवार 17 फरवरी की रात 12 बजे के बाद बंद कर दिया जाएगा. इसके बाद लोग बिना टोल टैक्स अदा किए यहां से आवाजाही कर सकेंगे, जिससे हजारों लोगों को राहत मिलेगी. उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा ने बुधवार को बयान जारी कर बताया कि हरियाणा के मुख्यमंत्री की घोषणा के तहत यह कार्रवाई की जा रही है.

उपायुक्त ने बताया कि यह टोल प्लाजा 18 महीने की अवधि के लिए मैसर्स ए.एस. मल्टीपर्पज सर्विसेज को आवंटित किया गया था. इसकी अवधि 17 फरवरी 2025 की रात 12 बजे खत्म हो रही है. इसको बंद करने के लिए इंजीनियर-इन-चीफ, पीडब्ल्यूडी (बीएंडआर) द्वारा भी आवश्यक निर्देश जारी कर दिए गए हैं. टोल प्लाजा बंद होने के बाद यात्रियों को इस मार्ग पर टोल टैक्स नहीं देना पड़ेगा.

राजस्थान जाने वालों को राहत

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने इस टोल को बंद करने की घोषणा पहले ही कर दी थी, जिसे अब लागू किया जा रहा है. इस फैसले से पुन्हाना-जुरहेड़ा रोड से राजस्थान सीमा तक यात्रा करने वाले वाहन चालकों को राहत मिलेगी. फरीदाबाद जिला चारों ओर से टोल से घिरा हुआ है, जिससे लोगों को यात्रा के दौरान कई जगह टैक्स चुकाना पड़ता है. गुरुग्राम जाने के लिए बंधवाड़ी के पास टोल देना पड़ता है. बल्लभगढ़ से सोहना जाने के लिए पाखल के पास टोल चुकाना होता है. इसी प्रकार दिल्ली के लिए बदरपुर बॉर्डर, पलवल के लिए गदपुरी टोल और दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे के लिए किरंज टोल मौजूद है.

ये टोल भी हटाए जा सकते हैं

अब उम्मीद की जा रही है कि गुरुग्राम-फरीदाबाद और सोहना-बल्लभगढ़ रोड पर भी टोल खत्म किया जाएगा. लोगों की मांग है कि इस टोल से मुक्ति दिलाई जाए, क्योंकि यहां काफी सालों से टोल वसूला जा रहा है. लोगों की शिकायत है कि सोहना रोड पर टोल वसूला जा रहा है, लेकिन सड़क की हालत बेहद खराब है.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.