Breaking News in Hindi
ब्रेकिंग
मंदिर में शिल्पा शेट्टी के फोटो खिंचवाने पर बवाल, सेवादार और एक अधिकारी को नोटिस बाढ़ प्रभावित किसानों के खाते में ₹101 करोड़ जारी… दिवाली पर CM नीतीश कुमार की बड़ी सौगात एनसीआर में मेथ लैब का भंडाफोड़, तिहाड़ जेल वार्डन, मैक्सिकन नागरिक सहित 5 गिरफ्तार दिल्ली में आयुष्मान से बेहतर फरिश्ता, बम से उड़ाने की धमकी पर केंद्र चुप क्यों… AAP का BJP पर हमला गाजीपुर: 65 साल के बुजुर्ग ने लगाई जीत की झड़ी, सेना के पूर्व कैप्टन ने जमाया 9 मेडल पर कब्जा हिजबुल्लाह का नया चीफ बना नईम कासिम, नसरल्लाह की लेगा जगह, दोनों कर चुके हैं साथ काम चमड़े के बैग पर ट्रोल हो रही थीं जया किशोरी, अब खुद दिया ये जवाब जेपीसी की बैठक में क्या हुआ था, जिसके बाद हुई झड़प…कल्याण बनर्जी ने बताई पूरी घटना यूपी उपचुनाव: साइलेंट प्लेयर की भूमिका में कांग्रेस, सपा के लिए सियासी नफा या फिर नुकसान राजस्थान: पुलिया से टकराई बस, 11 लोगों की मौत, 20 से अधिक लोग घायल

मंदिर में शिल्पा शेट्टी के फोटो खिंचवाने पर बवाल, सेवादार और एक अधिकारी को नोटिस

19

बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी की एक तस्वीर वायरल होने के की वजह से विवाद खड़ा हो गया है. ओडिशा के भुवनेश्वर में लिंगराज मंदिर प्रशासन ने शिल्पा के मंदिर में जाने की तस्वीरें और वीडियो वायरल होने के बाद एक सेवादार और एक अधिकारी को कारण बताओ नोटिस जारी किया है. दरअसल मंदिर के अंदर तस्वीरें लेने पर प्रतिबंध हैं लेकिन एक्ट्रेस के मंदिर जाने पर उनकी तस्वीरें ली गई थीं.

तस्वीरें सामने आने के बाद श्रद्धालुओं में काफी नाराजगी है. जिसके बाद मंदिर प्रशासन ने यह कदम उठाया है. प्रशासन ने सवाल किया है कि अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी को मंदिर परिसर में तस्वीरें खींचने और वीडियो बनाने की इजाजत कैसे दी गई, जबकि वहां तस्वीरें और वीडियो बनाने की अनुमति नहीं है. बताया जा रहा है कि बीते सोमवार को शिल्पा शेट्टी एक कार्यक्रम में भाग लेने के लिए ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में थीं. इस दौरान शाम के समय वो लिंगराज मंदिर दर्शन करने गईं थीं. जहां से उनकी तस्वीरें सामने आई थीं, जिसके बाद बवाल मच गया है.

अभिनेत्री के साथ सेवादार और पर्यवेक्षक तस्वीरें वायरल

वहीं भुवनेश्वर के अतिरिक्त जिलाधिकारी (एडीएम) और मंदिर प्रशासन के प्रभारी रुद्र नारायण मोहंती ने जानकारी देते हुए बताया कि ‘हमारे संज्ञान में आया है कि शिल्पा शेट्टी की तस्वीरें वायरल हुई हैं. हमने मामले के संबंध में एक सेवादार और एक पर्यवेक्षक को कारण बताओ नोटिस जारी किया है और उन्हें सात दिनों के अंदर स्पष्टीकरण देने के लिए कहा है. मोहंती ने बताया कि सेवादार और एक पर्यवेक्षक दोनों को अभिनेत्री के साथ तस्वीरों में देखा गया था.

मंदिर में तस्वीरें खींचने पर है प्रतिबंध

वहीं स्थानीय विधायक बाबू सिंह ने भी इस बात पर चिंता जताई है, उनका कहना है कि मंदिर में तस्वीरें लेना पूरी तरह से प्रतिबंध है ऐसे में सवाल उठता है कि प्रतिबंध के बावजूद मंदिर परिसर में कैमरे या मोबाइल फोन कैसे ले जाने दिए गए. उन्होंने कहा कि जब प्रधानमंत्री या राष्ट्रपति मंदिर में आते हैं, तब भी अंदर कैमरा ले जाने की अनुमति नहीं होती. मंदिर में आने वाली मशहूर हस्तियों को भी परिसर के अंदर मोबाइल फोन न ले जाने का निर्देश दिया जाता है, लेकिन फिर भी ये गलतियां हो रही हैं. विधायक ने कहा कि ऐसी घटनाओं में शामिल पाए जाने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.