Breaking News in Hindi
ब्रेकिंग
ममता बनर्जी का हाथ इमामों के साथ, टीएमसी का मुस्लिम प्रेम 2026 में नफा दिलाएगा या नुकसान पहाड़ों से लेकर मैदानों तक बिगड़ेगा मौसम, कई राज्यों में आंधी-तूफान और बारिश, गिरेगी बिजली… कहीं पड़ें... बिहार: बिखर जाएगा इंडिया गठबंधन…राहुल-तेजस्वी की बैठक से पहले BJP का दावा खींचो, अंदर खींचो इससे ठीक होगा जुकाम…डॉक्टर ने बच्चे के हाथ में थमाई सिगरेट, वायरल वीडियो पर एक्शन सिलक्यारा सुरंग के ब्रेकथ्रू कार्यक्रम में पहुंचे CM धामी, टनल बनने से गंगोत्री-यमुनोत्री धाम के बीच... कैसे दूर होगा पेयजल संकट… बिहार में नल से हर घर स्वच्छ जल पहुंचाने पर चिंतन बेटी की शादी का अब क्या होगा? दामाद के साथ फरार हुई सास ने दिया ये जवाब छत्तीसगढ़ की PDS व्यवस्था सर्वश्रेष्ठ… CM साय ने सिविल सप्लाईज कॉर्पोरेशन के अध्यक्ष संजय श्रीवास्तव ... वक्फ या कोई और… किसकी जमीन पर बना ताजमहल? इन दस्तावेजों में मिलता है विवरण दामाद के साथ भागने वाली सास का सामने आया पहला VIDEO, पति को लेकर किए हैरान करने वाले खुलासे

प्रियंका गांधी 23 को दाखिल करेंगी नामांकन, वायनाड से लड़ रहीं चुनाव

12

केरल की वायनाड लोकसभा सीट पर उपचुनाव होने वाले हैं, जिसके लिए हाल ही में तारीख का ऐलान भी कर दिया गया है. इस सीट पर 13 नवंबर को चुनाव होगा और 10 दिन बाद यानी 23 नवंबर को नतीजे आएंगे. इस सीट से कांग्रेस ने प्रियंका गांधी को मैदान में उतारा है, जिसके लिए कांग्रेस महासचिव प्रियंका प्रियंका गांधी 23 अक्टूबर को अपना नामांकन दाखिल करेंगी. इस दौरान नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी01 भी मौजूद रहेंगे.

वायनाड सीट को कांग्रेस अपना गढ़ बनाने में जुटी है. यहां से इसलिए कांग्रेस ने प्रियंका गांधी को मैदान में उतारा है. प्रियंका गांधी ने आज तक कोई चुनाव नहीं लड़ा है और इस बार जब मैदान में उतरी हैं, तो सामने सीपीआई और बीजेपी टक्कर देने के लिए तैयार खड़ी है. बीजेपी और सीपीआई एकदम मजबूत उम्मीदवार इस सीट से प्रियंका के सामने खड़ा कर रहे हैं.

सत्यन मोकेरी पर भरोसा जताया

सीपीआई ने तो अपने उम्मीदवार के नाम की घोषणा भी कर दी है, जहां वायनाड की सीट सीपीआई ने स्थानीय और मजबूत नेता सत्यन मोकेरी पर भरोसा जताया है. पहले सीपीआई ने राष्ट्रीय सचिव डी राजा की पत्नी एन्नी राजा को मैदान में उतारा था. इस बार जिन सत्यन मोकेरी को सीपीआई ने उम्मीदवार बनाया है. वह केरल की कोझिकोड के नादापुरम से 3 बार विधायक रह चुके हैं. राजनीति से सत्यन मोकेरी का पुराना है. वहां छात्र जीवन से ही राजनीति कर रहे हैं.

प्रियंका गांधी पर हमला

जब सत्यन मोकेरी के नाम की सीपीआई ने घोषणा की थी, तब उन्होंने कांग्रेस और प्रियंका गांधी पर हमला बोला था. सीपीआई के स्टेट सेक्रेटरी बिनॉय विश्वम ने क था कि इंदिरा गांधी की तरह ही प्रियंका गांधी भी चुनाव हारेंगी. सीपीआई सेक्रेटरी को सत्यन मोकेरी पूरी तरह से सही उम्मीदवार इस सीट के लिए लगते हैं. हालांकि यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा कि कौन कितना सही था.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.