बच्चों का फेवरेट ‘आहा टमाटर बड़ा मजेदर‘ सॉन्ग तो आपने सुना ही होगा. ये गाना वायरल सनसनी बन गया है, जिसे कई सोशल मीडिया यूजर्स अक्सर रील बनाने के लिए बैकग्राउंड ट्रैक के रूप में इस्तेमाल करते हैं. हालांकि, इस गाने की लोकप्रियता ने तब आश्चर्यजनक मोड़ ले लिया, जब नर्सरी टीचर्स द्वारा ट्रेनिंग सेशन के दौरान इस गाने का अभ्यास करने का एक वीडियो वायरल हो गया. सोशल मीडिया पर इस वीडियो ने व्यापक बहस छेड़ दी है. जहां कुछ लोगों ने इसे मनोरंजक पाया, वहीं कई लोगों ने शिक्षकों की आलोचना की कि वे प्रोफेशनल ट्रेनिंग सेशन के दौरान ऐसी शर्मनाक हरकत कर रहे हैं.
इस वीडियो को डॉ. नितिन शाक्य नाम के एक इंस्टा यूजर ने शेयर किया है, जिनकी प्रोफाइल से पता चलता है कि वे ब्योरोक्रेट हैं. उन्होंने कैप्शन में लिखा है, ‘नर्सरी टीचर्स को बेहतरीन ट्रेनिंग मिल रही है.’ इसके साथ ही उन्होंने ताली बजाने वाली इमोजी भी लगाई है.
यहां देखें वीडियो, ‘आहा टमाटर बड़ा मजेदर’ सॉन्ग गाती टीचर्स का वीडियो
हालांकि, इस पोस्ट पर नकारात्मक टिप्पणियों की बाढ़ आ गई. लोगों ने ट्रेनिंग सेशन पर शिक्षा को महत्वहीन बनाने और इसे वास्तविक तमाशा बताने का आरोप लगाया. एक यूजर ने कमेंट किया, ‘मैं भी नर्सरी से आठवीं तक के बच्चों को पढ़ाता हूं. लेकिन इस तरह का बकवास न कभी किया और न होने दिया.’
वहीं, दूसरे यूजर का कहना है, ‘यह वाकई दुखद है. मुझे अब शिक्षकों पर दया आती है.’ एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘ये है असली तमाशा.’ एक और यूजर ने कमेंट किया, ‘पैसे के लिए क्या-क्या करना पड़ रहा है.’
हालांकि, कुछ लोगों ने शिक्षकों का बचाव करते हुए कहा कि उन्हें भी कविताओं के लिए विशेष कक्षाएं लेनी पड़ती हैं. नर्सरी के बच्चों को पढ़ाना कोई बच्चों का खेल नहीं है. वीडियो ने इस पेशे में काम करने वालों के वेतन के बारे में भी चर्चा छेड़ दी.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.