अशोकनगर। मध्य प्रदेश के अशोकनगर जिले में एक युवक ने कुल्हाड़ी मारकर अपनी पत्नी की हत्या कर दी और घर का गेट लगाकर थाने पहुंच गया, उसके बाद देहात थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है। युवक ने अपनी पत्नी की गर्दन पर कुल्हाड़ी मारी है, उसके बाद आरोपी घर का में गेट लगाकर सीधे देहात थाने पहुंचा और पूरी बात पुलिस को बता दी। जिस समय पति ने पत्नी को मौत के घाट उतारा उस समय उनके दोनों बच्चे स्कूल गए थे। प्राप्त जानकारी के अनुसार शंकर कॉलोनी में पति-पत्नी अपने बच्चों के साथ रहते थे।
मामले में पुलिस ने पंचनामा बनाकर मृतिका किरण के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। आरोपी पति दशरथ को पुलिस ने पकड़कर पूछताछ शुरू कर दी है। वहीं इस मामले पर महिला के भाई का कहना है कि बहन और जीजा का अक्सर विवाद होता था और जीजा बहन पर शक करता था जीजा मायके से बहन को पैसे लाने के लिए भी कहता था।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.