Breaking News in Hindi
ब्रेकिंग
लातों के भूत बातों से नहीं, डंडे से ही मानेंगे…बंगाल हिंसा पर CM योगी का बयान कांग्रेस की महिला विधायक की दबंगई, गाड़ी पर चढ़ीं; BJP नेता का कॉलर पकड़कर पीटा गुजरात के व्यापारी को बिहार बुलाया, नालंदा में 2 दिन कैद रखा; फिर हत्या कर हाईवे के किनारे फेंका SIT बने और ममता सरकार से जवाब मांगा जाए… बंगाल में वक्फ कानून के खिलाफ हिंसा पर सुप्रीम कोर्ट में या... नोटिस से पटी दीवारें, कोर्ट के समन और बिखरे पड़े बिल… कुछ ऐसी है मेहुल चोकसी के फ्लैट की हालत अंबेडकर जयंती पर कन्या भोज! बुजुर्ग ब्राह्मण ने 101 दलित कन्याओं के धोए पैर, कराया भोजन बिहार: 3831 करोड़ रुपए का पुल, 3 दिन पहले CM ने किया उद्घाटन; अब आ गई दरार… मंत्री को देनी पड़ी सफाई दिल्ली में 55 लाख गाड़ियों का रजिस्ट्रेशन रद्द… जानिए सरकार ने क्यों लिया ये फैसला गजब! जेब में टिकट के पैसे नहीं, बन गया फर्जी लोको पायटल; RPF ने जब पकड़ा तो… गोल्डन ट्रायंगल से ऑपरेट हो रहा था हाई-टेक साइबर फ्रॉड, ED की चार्जशीट में बड़ा खुलासा

मुंबई गया पति, ससुराल में देवर-ससुर महिला से करने लगे गंदा काम, पुलिस को पीड़िता ने बताई आपबीती

13

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर के सहजनवा से सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां एक विवाहिता के साथ देवर और ससुर ने रेप की घटना को अंजाम दिया. जब पीड़िता ने ये बात अपने पति को बताई तो वह भड़क उठा और उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी. अब महिला ने आरोपियों के खिलाफ पुलिस से शिकायत की है.

पीड़ित युवती ने पुलिस को बताया कि उसका मायका गोरखपुर के ही चिलवाताल थाना क्षेत्र में है. वर्ष 2021 में उसकी शादी सहजनवा थाना क्षेत्र के रहने वाले एक युवक से हुई. शादी के कुछ दिन बाद तक तो सब कुछ ठीक चलता रहा. पति छुट्टी लेकर शादी में आए थे और करीब दो माह तक घर पर ही रहे. इस दौरान माहौल काफी खुशनुमा रहा. पति अपने जॉब के सिलसिले में मुंबई चले गए.

पीड़िता ने पुलिस को बताया

पीड़िता के मुताबिक, पति के बाहर जाने के बाद घर के लोग नकद पांच लाख रुपए व गाड़ी की डिमांड करने लगे. मेरे यह बताने पर की अब यह संभव नहीं है. ऐसे में ससुराल के लोग तरह के ताने मारते और प्रताड़ित करते थे. इसी बीच मेरा देवर जब भी मुझे अकेला पाता तो छेड़छाड़ करता. रेप करने की कोशिश करता. मैं बार-बार विरोध करती. एक दिन घर के लोग किसी काम से बाहर गए थे. मैं घर में अकेली थी इसी दौरान मौका देखकर मेरे देवर ने मेरे साथ जबरदस्ती किया. रेप की घटना से मैं काफी दुखी हुई और रोने लगी तो देवर ने धमकी दी कि किसी को बताना मत नहीं, तो तुम्हें और तुम्हारी पति दोनों को खत्म कर दूंगा. मैं डर गई. मैं किसी को बताई नहीं.

कुछ दिन के बाद मेरे ससुर भी मुझसे छेड़खानी करने लगे. मैंने कहा कि मैं आपकी हरकत को घर के सभी लोगों को बता दूंगी. आपके बेटे को भी बता दूंगी, तो उन्होंने कहा कि तुम्हारी बात को मानेगा कौन, जो मैं कहूंगा उसी को सभी लोग सच मानेंगे. एक दिन उन्होंने मेरे साथ रेप कर दिया. फिर मैंने अपने पति को फोन कर सभी बातों को बताया. पति यह सुनने के बाद गांव आए और अपने साथ लेकर मुंबई चले गए. मुंबई ले जाने के बाद उन्होंने घटना को लेकर मुझे ताने मारने लगे. मेरी पिटाई करने लगे. उन्होंने कहा कि यदि तुम्हारी मर्जी के खिलाफ यह सब हुआ तो तुमने पुलिस में केस क्यों नहीं दर्ज कराया. फिर मैंने कहा कि आप मुझे लेकर गांव चलिए मैं केस दर्ज करवाऊंगी.

पीड़िता के मुताबिक, पति उसे मुंबई से लेकर घर लेकर आए और अपने परिवार के लोगों के झांसे में आ गए और मुझे बुरी तरह से मारने पीटने लगे. मैं किसी तरह से अपने मायके आ गई. मेरे पीछे ही मेरा देवर भी अपने दो दोस्तों के साथ आ गया और मेरे मासूम बच्चे को मुझसे छिनने लगा. आस- पड़ोस के लोगों के हस्तक्षेप करने पर वह मेरे बच्चे को नहीं ले जा पाया. उसके बाद मैं अपने पिता के साथ थाने में शिकायत करने आई हूं.

क्या बोले एसपी?

इस संबंध में एसपी नार्थ जितेंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि सहजनवा पुलिस को शिकायत मिली है. विवाहिता को मेडिकल जांच के लिए भेजा गया है. रिपोर्ट आने के बाद साक्ष्यों व तथ्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.