उद्योग जगत में अपनी खास पहचान रखने वाला डीएस ग्रुप इस साल अपनी 95वीं सालगिरह का जश्न मना रहा है. इसी कड़ी में इसे खास सम्मान से नवाजा गया गया है. 1929 में देश की राजधानी दिल्ली के चांदनी चौक में शुरूआत से लेकर लंबी दूरी तय करने के बाद आज यह ग्रुप एक बड़े ओद्यौगिक सदन के रूप में कई कारोबारों का संचालन कर रहा है. ग्रुप की यह विरासत, दृढ़ संकल्प और समर्पण इसकी प्रतिबद्धता को दर्शाता है. अपने मौजूदा लीडर्स रविंद्र कुमार और राजीव कुमार के नेतृत्व में सफलतापूर्वक अपना विस्तार किया है.
धर्मपाल सुगंधी और सत्यपाल सुगंधी ने डीएस ग्रुप की स्थापना की, जो कि सफलता के नए आयाम लिख रहा है. सफलता के साथ ही ग्रुप ने अपने संस्थापकों के मूल्यों जैसे सहानुभूति, करुणा, भरोसा, सम्मान, पारदर्शिता, ईमानदारी और अखंडता को बनाए रखा है. अपने संबंधों को महत्व देने के साथ ही समाज के प्रति अपने उत्तरदायित्व को भी निभाया है.
हितधारकों की भागीदारी पर फोकस
मौजूदा समय में यह ग्रुप माउथ फ्रैशनर, फूड एंड बेवरेज, कंफेक्शनरी, हॉस्पिटेलिटी, एग्री, लक्ज़री रीटेल कारोबार और निवेश में व्यापक और अलग-अलग पोर्टफोलियो के साथ काम कर रहा है. इसके प्रतिष्ठित ब्रांड्स जैसे रजनीगंधा, कैच, पल्स, एफआरयू, क्षीर, पास पास, लवइट, बाबा, तुलसी, एलओपेरा, लॅ मार्श, बर्थराईट, द मनु महारानी और नमः ग्रुप की पहचान हैं.
समाज कल्याण की मजबूत नींव और स्पष्ट मूल्यों के साथ, कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व, ग्रुप के व्यवसायिक उद्देश्यों का अभिन्न हिस्सा है. इन्हीं उद्देश्यों को देखते हुए यह ग्रुप जल संरक्षण, आजीविका और शिक्षा जैसे क्षेत्रों में सक्रिय है. ग्रुप के इन प्रयासों ने समुदाय पर बदलावकारी प्रभाव उत्पन्न किया है. इन परियोजनाओं की दीर्घकालिक स्थिरता को सुनिश्चित करने के लिए जागरुकता बढ़ाने के साथ-साथ सभी हितधारकों की सक्रिय भागीदारी भी जरूरी है.
पर्यावरण के लिए काम कर रहा है ग्रुप
भविष्य को ध्यान में रखते हुए डीएस ग्रुप अपनी हरित आधारित पहल का निरंतर विस्तार करता रहा है. समाज के लिए प्रतिबद्ध कॉर्पोरेट नागरिक के रूप में ऊर्जा और जल संरक्षण जैसे प्रयासों में सक्रिय रहा है. डीएस ग्रुप स्थायी विकास यात्रा के विभिन्न पहलुओं को स्पष्ट रूप से परिलक्षित करता है. इसमें प्रशासन, जोखिम एवं अवसर, राजनीति, परफोर्मेन्स, उपलब्धियां और विभिन्न आर्थिक, पर्यावरणी एवं सामाजिक पहलुओं पर गुणात्मक और मात्रात्मक आंकड़े भी शामिल हैं.
स्थायित्व की दिशा में ग्रुप द्वारा किए जाने वाले प्रयासों में ऊर्जा प्रबंधन, जल प्रबंधन, रीसायक्लिंग, वेस्ट मैनेजमेंट और हरियाली बढ़ाना शामिल है. इन सभी प्रयासों के साथ ग्रुप अपने व्यवसायिक, सामाजिक और पर्यावरणी लक्ष्यों को हासिल करने में सफल रहा है. आने वाले समय में भी संगठन एक जिम्मेदार कॉर्पोरेट संस्था के रूप में स्थायी विकास की दिशा में काम करेगा. डीएस मुख्यालयों को यूएसजीबीसी (यूएस ग्रीन बिल्डिंग काउन्सिल) के मौजूदा बिल्डिंग ओ एंड एम (ऑपरेशन एंड मेंटेनेन्स) प्रोग्राम के तहत एनर्जी एंड एनवायरमेन्टल डिजाइन प्लेटिनम सर्टिफिकेशन (LEED) से सम्मानित किया गया है.
हमें गर्व का अनुभव हो रहा है: राजीव कुमार
यह सर्टिफिकेट ग्रुप को ग्लोबल लीडर के रूप में स्थापित करता है. डीएस मुख्यालयों को यूएसजीबीसी द्वारा LEED जीरो कार्बन सर्टिफिकेशन से भी सम्मानित किया गया है. इस मौके पर डीएस ग्रुप के वाइस चेयरमैन राजीव कुमार ने कहा कि डीएस ग्रुप के 95 सालों की सफल यात्रा का जश्न मनाते हुए हमें बेहद गर्व का अनुभव हो रहा है. गुणवत्ता, नवाचार और उपभोक्ताओं को संतोषजनक सेवाएं प्रदान करने का धर्मपाल और सत्यपाल का दृष्टिकोण आज बड़े पैमाने के आधुनिक और विविध ग्रुप के रूप में विकसित हो चुका है. हमें विश्वास है कि हम एक साथ मिलकर सफलता की और नई ऊंचाइयों को छूते रहेंगे. हम अपने उपभोक्ताओं को उत्कृष्ट सेवाएं प्रदान करते हुए अपने संस्थापकों का गौरव बढ़ाते रहेंगे.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.