15 अगस्त को सिनेमाघरों में श्रद्धा कपूर की फिल्म ‘स्त्री 2’ रिलीज हुई. ये साल 2018 की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘स्त्री’ का सीक्वल है. राजकुमार राव, पंकज त्रिपाठी, अपारशक्ति खुराना और अभिषेक बनर्जी भी फिल्म में दिखे हैं. पहले से ही ऐसे कयास लग रहे थे कि ‘स्त्री 2’ बॉक्स ऑफिस पर बंपर ओपनिंग करने वाली है. हालांकि, ऐसी उम्मीद किसी को नहीं थी कि ये फिल्म 55.40 नेट करोड़ का कलेक्शन कर लेगी. लेकिन, ये तो बस शुरुआत है. इस फिल्म की कमाई आगे और भी बढ़ सकती है. ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं, क्योंकि मेकर्स ने इसका इंतजाम कर लिया है.
मेकर्स ने कुछ शहरों में फिल्म के मिडनाइट शो का आयोजन किया है. कहा जा रहा है कि ये फैसला फिल्म को मिल रहे रिस्पॉन्स और लोगों की भारी डिमांग के बाद लिया गया है. ऐसे में अब ऑडियंस की तो मौज होने वाली है ही, लेकिन उसके साथ ही श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव समेत फिल्म की पूरी स्टारकास्ट और मेकर्स का भी फायदा होने वाला है, क्योंकि इस फैसले से बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में इजाफा होगा.
इन शहरों में मिडनाइट शो का आयोजन
मेकर्स ने रिलीज के दूसरे दिन ही ये निर्णय लिया है. मुंबई, ठाणे, पुणे और दिल्ली जैसे बड़े शहरों में मिडनाइट शो का आयोजन किया गया है. अमर कौशिक के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में श्रद्धा और राजकुमार राव के साथ पंकज त्रिपाठी, अपारशक्ति खुराना और अभिषेक बनर्जी भी दिखे हैं. वरुण धवन, अक्षय कुमार और तमन्ना भाटिया भी इस फिल्म का हिस्सा हैं. ये तीनों कैमियो रोल में दिखे हैं.
15 अगस्त को ही अक्षय कुमार की ‘खेल खेल में’ और जॉन अब्राहम की ‘वेदा’ भी रिलीज हुई. हालांकि, ‘स्त्री 2’ ने इन दोनों फिल्मों को धूल चटा दी. ‘खेल खेल में’ ने पहले दिन 5.23 करोड़ का कारोबार किया है और ‘वेदा’ ने 6.75 करोड़ का बिजनेस किया है. जबकि, ‘स्त्री 2’ दोनों फिल्मों से 10 गुना आगे निकल गई.
मेकर्स ने किया 76 करोड़ की कमाई का दावा
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श का कहना है कि ‘स्त्री 2’ ने 55.40 करोड़ का कलेक्शन किया है. इसके साथ ही फिल्म ने 8.5 करोड़ पेड रिव्यू से भी कमाए हैं. यानी फिल्म का टोटल नेट कलेक्शन 63.9 करोड़ के हो गया. पेड रिव्यू की बात ना करें और सिर्फ 55.40 करोड़ के हिसाब से भी देखें तो इस फिल्म ने कई पुरानी फिल्मों को भी पछाड़ दिया है.
‘स्त्री 2’ ने ‘पठान’ समेत इन फिल्मों को पछाड़ा
‘स्त्री 2’ ने शाहरुख खान की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘पठान’, ‘एनिमल’, ‘केजीएफ’ (हिन्दी), ‘वॉर’, ‘ठग्स ऑफ हिन्दुस्तान’, ‘टाइगर 3’ और ‘गदर 2’ को पीछे छोड़ दिया है. इन फिल्मों की पहले दिन की कमाई आप नीचे देख सकते हैं.
- स्त्री 2- 55.40 करोड़
- पठान- 55 करोड़
- एनिमल- 54.75 करोड़
- केजीएफ 2 (हिन्दी-) 53.95 करोड़
- वॉर- 51.60 करोड़
- ठग्स ऑफ हिन्दुस्तान- 50.75 करोड़
- टाइगर 3- 44.5 करोड़
- गदर 2- 40.1 करोड़
बहरहाल, ‘स्त्री 2’ कमाई के मामले में आगे क्या रिकॉर्ड सेट करती है वो देखना दिलचस्प होगा. ‘स्त्री’ के पहले पार्ट ने अपने बजट से 6 गुना ज्यादा कमाई की थी. कथित तौर पर फिल्म का बजट 30 करोड़ रुपये था, जबकि वर्ल्डवाइड कमाई 182 करोड़ रुपये हुई थी.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.