Breaking News in Hindi
ब्रेकिंग
मंदिर में शिल्पा शेट्टी के फोटो खिंचवाने पर बवाल, सेवादार और एक अधिकारी को नोटिस बाढ़ प्रभावित किसानों के खाते में ₹101 करोड़ जारी… दिवाली पर CM नीतीश कुमार की बड़ी सौगात एनसीआर में मेथ लैब का भंडाफोड़, तिहाड़ जेल वार्डन, मैक्सिकन नागरिक सहित 5 गिरफ्तार दिल्ली में आयुष्मान से बेहतर फरिश्ता, बम से उड़ाने की धमकी पर केंद्र चुप क्यों… AAP का BJP पर हमला गाजीपुर: 65 साल के बुजुर्ग ने लगाई जीत की झड़ी, सेना के पूर्व कैप्टन ने जमाया 9 मेडल पर कब्जा हिजबुल्लाह का नया चीफ बना नईम कासिम, नसरल्लाह की लेगा जगह, दोनों कर चुके हैं साथ काम चमड़े के बैग पर ट्रोल हो रही थीं जया किशोरी, अब खुद दिया ये जवाब जेपीसी की बैठक में क्या हुआ था, जिसके बाद हुई झड़प…कल्याण बनर्जी ने बताई पूरी घटना यूपी उपचुनाव: साइलेंट प्लेयर की भूमिका में कांग्रेस, सपा के लिए सियासी नफा या फिर नुकसान राजस्थान: पुलिया से टकराई बस, 11 लोगों की मौत, 20 से अधिक लोग घायल

बॉबी देओल-सूर्या की पिक्चर का तूफ़ानी ट्रेलर कोई एक फिल्म नहीं, कई फिल्मों की खिचड़ी है!

6

Kanguva Tailer आ चुका है, और अपने साथ ला चुका है तबाही. ऐसा कहने की कुछ वजहें हैं, जो आगे के तमाम शब्दों में आपको पता चलेंगी. जब रणबीर कपूर की ‘एनिमल’ का ट्रेलर आया था, लोगों ने संदीप रेड्डी वांगा की खूब तारीफ की थी. कहा गया कि फिल्मों के ट्रेलर ऐसे काटे जाने चाहिए. Kanguva के लिए भी ऐसा ही कहा जा सकता है.

बहुत दिनों के बाद कोई इतना हार्ड हिटिंग ट्रेलर देखने को मिला है. लेकिन इस ट्रेलर में कई और फिल्में दिखती हैं. बहरहाल, आइए अभी ट्रेलर पर बात करते हैं.

एक ट्रेलर में कई फिल्में हैं!

इस ट्रेलर की सबसे अच्छी बात है. इसका फास्ट पेस होना. चमत्कृत करने वाले दृश्य, जो दिल दहला दें. चाहे वो Bobby Deol का इन्ट्रोडक्शन हो या फिर Suriya का. ट्रेलर खटाखट आगे भागता है. और पीछे छोड़ता जाता है कुछ फिल्मों के पदचिन्ह. Devara जैसा कलर कलर पैलेट दिखता है. ‘पाइरेट्स ऑफ करेबियन’ की झलक भी दिखती है. जैसे ‘बाहुबली’ से भी कुछ बड़ा बनाने की कोशिश की है.

कुछ-कुछ ‘कांतारा’ की छवि भी इसमें दिखती है. हमारे साथी केतन का कहना है कि इसमें ‘वाइकिंग्स’ और ‘चाइना गेट’ भी है, जो कि कई मायनों में सच भी है. आपने यदि ‘गेम ऑफ थ्रोन्स’ और ‘हाउस ऑफ द ड्रैगन’ देखा है, तो वो भी Kanguva के ट्रेलर में आपको जरूर दिखेंगे. हो सकता है थोड़ी देर बाद सोशल मीडिया पर कुछ सुधीजन इसके सीन्स को कहीं से कॉपी भी बताएं, और तुलनात्मक अध्ययन किया जाए.

विदेशी आक्रांताओं से युद्ध!

ट्रेलर से कुछ खास नहीं पता चलता है. पर जितनी जानकारी है उसके अनुसार ये पिक्चर 16वीं सदी के आसपास सेट है. लेकिन ट्रेलर देखकर लग रहा है कि जिस आईलैंड की बात हो रही है, ये शायद इससे भी पहले की कहानी हो सकती है. बाकी पहले-पहल ये समझ आ रहा है, जब फ़्रांसीसी और पुर्तगाली भारत में घुसना शुरू हुए, ये उसी समय की स्टोरी है.

बॉबी देओल और सूर्या का डेडली कॉम्बिनेशन

बॉबी देओल को ‘एनिमल’ के बाद विलेन के तौर पर खूब भुनाया जा रहा है. यहां भी उनका लुक वैसा ही है. लेकिन उन्हें देखकर एक बार को दिल तो दहलता है. लगता है कि वो अभी सामने वाले का कीमा बना देंगे. लेकिन उनके विपरीत सूर्या को देखकर ये भी लगता है कि वो बॉबी देओल के कैरटेक्टर का कीमा बनाने का माद्दा रखते हैं. ट्रेलर जहां खत्म होता है, उस जगह पर Karthi के कैमियो का हिंट भी दिया जाता है.

Kanguva का तकनीकी पक्ष

ट्रेलर का टेक्निकल पक्ष काफी मजबूत है. VFX वर्ल्ड क्लास लग रहे हैं. एक बार को आप पकड़ नहीं पाते कि VFX है भी या नहीं है. शायद सब रियल ही है. लेकिन सभी जानते हैं कि ‘कंगुवा’ में हेवी विजुअल एफेक्ट्स इस्तेमाल किेए हैं. भरपूर CGI यूज हुआ है. दृश्यों के साथ Devi Sri Prasad का बैक ग्राउन्ड स्कोर घुलता हुआ लग रहा है. बाकी ये ट्रेलर की बाते हैं, पिक्चर अभी बाकी है. 10 अक्टूबर को थिएटर में आएगी, तब देखा जाएगा असली महौल क्या होगा!

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.